मुंबई । कोरोना काल में अपवाह का दौर संक्रमण से तेजी से फैलता जा रहा है। कभी किसी बड़े नेता के मरने की खबर तो कभी किसी अभिनेता की फेसबुक पर फर्जी पोस्ट के आते ही काफी संख्या में लोग बिना सोचे समझे उसकी कॉपी पेस्ट करना शुरू कर देते हैं। ऐसे ही आज महाभारत सीरियल के नायक भीष्म पितामह और बच्चों की सुपर हीरो शक्तिमान मुकेश खन्ना की मृत्यु की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फैली। कुछ ही समय में कलाकार मुकेश खन्ना के मरने की खबर पूरे देश में फैल गई लोग धड़ाधड़ व्हाट्सएप और फेसबुक पर उनके प्रति शोक व्यक्त करने लगे। इसकी जानकारी मिलते ही मुकेश खन्ना ने अभी तक निधन की अफवाहों पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट तो जारी नहीं किया है। लेकिन उन्होंने टीवी 9 से बात करते हुए साफ कर दिया है कि ये खबरें पूरी तरह से झूठी हैं।
मुकेश खन्ना ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- ‘मैं तो पूरी तरह से स्वस्थ हूं, पता नहीं कि किन लोगों ने ऐसी अफवाहें उड़ाई हैं’। मुकेश खन्ना द्वारा दी गई इस प्रतिक्रिया के बाद उनके फैंस ने राहत की सांस ली और सभी ऐसी अफवाहें ना फैलाने की अपील करते दिखाई दे रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले कई और जाने-माने सितारों के निधन की झूठी खबरें फैल चुकी हैं। बीते दिनों अभिनेता सुनील लाहरी ने ‘रामायण के ‘रावण’ यानी अभिनेता अरविंद त्रिवेदी के निधन की खबरों को झूठा बताया था। उन्होंने लोगों से दरख्वास्त की है कि ऐसी अफवाहें ना उड़ाएं। इसके अलावा मीनाक्षी शेषाद्री और संगीतकार लकी अली को लेकर भी ऐसी ही अफवाहें सामने आ चुकी हैं।