मथुरा। कोरोना महामारी और लोक डाउन के चलते हर आदमी परेशान है गरीब आदमी तो जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है ऐसे में आज मथुरा शहर में रहमानिया मॉडर्न एजुकेशन पब्लिक स्कूल मौलाना आजाद रोड दरेसी पर अल हिंद वेलफेयर सोसाइटी के कार्यकर्ताओं ने गरीब लोगों के बीच में राशन बांटने की मुहिम शुरू की। अल हिंद वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष जुनेद ने बताया कि आज हम सभी साथियों को बड़ी खुशी हो रही है कि अल्लाह ने हमसे आज यह नेक काम लिया यह राशन हिंदू मुस्लिम सब में बांटा गया। इस राशन में आटा, चावल, तेल, चायपत्ती, दाल, नमक, चीनी आदि सामान 12 किलो की एक किट तैयार की गई है और ₹100 नगद दिए गए हैं।
सोसायटी के सचिव हाफिज मोहम्मद इमरान सनाबिली ने बताया कि इस्लाम धर्म में भूखे को खाना खिलाने की बड़ी फजीलत बयान की गई है। रमजान और ईद के पवित्र त्यौहार पर सोसाइटी की जानिब से राशन की शक्ल में यह एक ईद का तोहफा है जिसे आज शहर में बांटा गया ध्यान रहे। कार्यक्रम में बहुत से गरीबों के नए नाम भी सामने आए सोसाइटी उनके लिए कल राशन बांटने का कार्यक्रम करेगी। कार्यक्रम में अरमान, अकरम, शाकिर, अजहर, नवेद, सैजान, जकरया, हारिस और नकीम ने रोजे की हालत में राशन बांटने में बड़ी मेहनत की और गरीबों का दिल जीता सब ने कहा गरीबों के चेहरों पर खुशी की मुस्कान में हम अपने रोजे की थकान ही भूल गए हैं दुआ है कि अल्लाह हमारे इस नेक काम को कुबूल फरमाए और आगे भी हमें नेक काम करने की तौफीक प्रदान करे।
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycrypto casino.