मथुरा। कोविड वैक्सीन लगवाने को लेकर युवा वर्ग में भारी उत्साह देखा जा रहा है। समूचे मथुरा में 14 स्थानों के 42 बूथ केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जा रही है। आज बुधवार को जिला अस्पताल में वैक्सीन लगवाने के लिए युवाओं की लंबी लंबी कतार देखी गई। पोर्टल पर अगले 3 दिन तक रजिस्ट्रेशन फुल हो चुके है। उधर 45 वर्ष से ऊपर के लोग भी अपनी सेकंड डोज तेजी से लगवा रहे हैं। जिला अस्पताल में आज वैक्सीन लगवाने के दौरान लाइन में लगे युवाओं में आपस में ही तड़का भड़की हो गई जिनको लोगों ने समझा-बुझाकर शांत किया। कई अन्य स्थानों पर भी वैक्सीन जल्दी लगवाने को लेकर हुज्जत बाजी होने का मामला प्रकाश में आया है।
जिला अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने युवाओं में वैक्सीन लगवाने के लेकर उत्साह पर प्रसन्नता जाहिर की है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों का कहना है कि सोमवार से निरंतर करीब 2000 से अधिक लोगों के वैक्सीन लगाई जा रही है। अगले 10 दिन तक संभावना है कि वैक्सीन की कमी नहीं रहेगी। पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के दौरान काफी लोगों को वेक्सीन लगवाने के लिए 20-20 किलोमीटर दूर सेंटर पर जाना पड़ रहा है। जिला अस्पताल में बुधवार को वैक्सीन लगवाने के दौरान युवाओं ने कार्ड दिखाते हुए प्रशंसा व्यक्त की है।