मथुरा। महानगर के महोली रोड स्थित संस्कार पब्लिक स्कूल में बुधवार को एक वृक्ष माँ के नाम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो।एस पी सिंह बघेल रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में कीरत कुमार चीफ मैनेजर कैनरा बैंक मौजूद रहे ।
अतिथियों का स्वागत विद्यालय के चेयरमैन आर.पी.सिंघल, डायरेक्टर श्रीमती रमा सिंघल, वाईस चेयरमैन ऋषभ सिंघल, श्रीमती राजेश्वरी शर्मा द्वारा किया गया। कैबिनेट मंत्री श्री बधेल द्वारा द्वारा वृक्षो की महत्वता पर जोर दिया व हरित पर्यावरण के लिए अपने विचार व्यक्त किये । उन्होंने कहा वृक्ष हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है। स्वच्छ पर्यावरण और पृथ्वी पर पर्यावरण संतुलन हेतू वृक्षारोपण अति आवश्यक है। गिरते भू-जल स्तर पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए बतलाया कि जल स्तर में वृद्धि हेतू भी वृक्षारोपण अति आवश्यक है।
तद्पश्चात जे.सी.आई मथुरा ग्रेटर द्वारा विद्यालय में आर्ट कंपीटिशन का आयोजन भी किया गया जिसमें विद्यार्थीयों ने अपनी चित्रकारी से वृक्षो की महत्वता को उखेरने का प्रयास किया। कंपीटिशन के विजेता विद्यार्थीओ को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का सफल आयोजन विद्यालय के प्राध्यापक अनिल यदुवंशी, उप-प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह व सीमा शर्मा, शालिनी जोहरी, सचिन सेंगर, मयंक शकरवाल, गुंजन शर्मा, किरण व्यास व जे सी आई मथुरा ग्रेटर के अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल, सचिव किशोर मित्तल, राजू हाथी वाला, पी डी खंडेलवाल व अन्य द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक प्रदीप माथुर, डा.पार्थ बघेल, डॉ.अजय शर्मा , एड.अजय सिंह, हरिओम अग्रवाल (मांट वाले), अजय सक्सेना, नीरज शुक्ल, राजू गर्ग, बनवारी लाल अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।