मथुरा। महानगर में ई डी अधिकारी बनकर सर्राफा व्यवसाई के यहां डकैती डालने आए गिरोह के सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके कब्जे से सर्राफा व्यवसाई से छीना गया मोबाइल फोन और फर्जी सर्च वारंट घटना में प्रयुक्त वरना कार को पुलिस ने जब्त किया हैं। इसकी गिरफ्तारी फरीदाबाद से गोविन्द नगर पुलिस और स्वाट टीम द्वारा की गयी है।
बीती 30 अगस्त को महानगर की राधा ऑर्किड कॉलोनी में प्रातः काल एक महिला सहित चार पुरुष भारत सरकार की एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ई डी) के अधिकारी बनकर सर्राफा व्यवसाय अश्वनी अग्रवाल पुत्र किशन लाल की कोठी पर पहुंचे थे। वहां उन्होंने फर्जी सर्च वारंट दिखाकर घर में डकैती डालने का प्रयास किया लेकिन अश्वनी की समझ में माजरा आ गया और उन्होंने शोर मचा दिया जिससे कॉलोनी वासी एकत्रित हो गए भीड़ को देखकर फर्जी अधिकारी मौके से कार में बैठकर भाग गए। एसएसपी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एसपी ने इसके खुलासे के लिए कई पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस टीमों ने जांच में सैकड़ो सीसीटीवी फुटेज देखी जिसके आधार पर उनको सुराग हाथ लगे।
थाना गोविन्दनगर के प्रभारी निरीक्षक देवपाल सिंह पुण्डीर के नेतृत्व में थाना गोविन्दनगर पुलिस टीम/स्वाट टीम/ सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में 10 सितंबर को करीब साढ़े 9 बजे सैक्टर 31, फरीदाबाद जिला फरीदाबाद (हरियाणा) से घटना में शामिल जगदीप सिंह पुत्र स्व. निर्मल सिंह निवासी ग्राम नदाला थाना भोलथ जिला कपूरथला (पंजाब) हाल निवासी स्प्रिंग फील्ड कालौनी, सैक्टर 31, फरीदाबाद जिला फरीदाबाद (हरियाणा) को 01 मोबाइल फोन , दो फर्जी नम्बर प्लेट नं. 23BH5133A, फर्जी सर्च वारण्ट, 05 स्टीकर लाल रंग (GOVT OF INDIA) व घटना में प्रयुक्त एक गाड़ी VERNA सफेद रंग नम्बर HR20 AY 4173 सहित गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध 15 मुकदमे दर्ज है । इसके फरार साथी आजकल में पुलिस की गिरफ्त में होंगे।