गोवर्धन में चल रहे मुड़िया पूनो मेले में न केवल सूर्यास्त होना बन्द हो गया है बल्कि मेले में लगे भंडारो में भी अपने पराए का भेद मिट गया है।गिर्राज परिक्रमा अनवरत जारी है। राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब तथा मध्य प्रदेश से आए उदारमना धार्मिक लोगों द्वारा इन भंडारों का आयोजन मेले की शुरूवात यानी 13 जुलाई से शुरू कर दिया गया था जो अनवरत रूप से जारी है। इन भंडारों की बदौलत ही मेले में अब तक आए 70 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के सामने उनके भोजन की समस्या नही आई है। मेला अधिकारी विजय शंकर दुबे ने बताया कि अब तक 70 लाख से अधिक तीर्थयात्री गिरि गोवर्धन की परिक्रमा कर चुके हैं तथा तीर्थयात्रियों का आना जारी है।शनिवार की रात को तो परिक्रमा देनेवालों की संख्या अप्रत्याशित रूप से इतनी अधिक थी कि जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पाण्डे को एक प्रकार से मेले में ही कैम्प करना पड़ा था। उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि भंडारों की संख्या यदि इतनी अधिक न होती तो इतने अधिक यात्रियों की खाने की त्वरित व्यवस्था करना मुश्किल हो जाता। इन भंडारो की वजह से परिक्रमार्थी परिक्रमा भी करते जाते हैं और बीच बीच में अति शीघ्र भंडारों मे नाश्ता या खाना भी खाते जाते हैं।
नगर पंचायत गोवर्धन के पूर्व सदस्य पवन कौशिक एडवोकेट ने बताया कि भंडारे भले ही विभिन्न राज्य के लोगों द्वारा लगाए गए हों किंतु उनमें भोजन सामग्री वही बट रही है जो सामान्य लोगों को पसंन्द है। इन भंडारों में उबले चने, बिस्कुट, हलुवा, शीतल पेय, पूड़ी, कचैड़ी, खीर, पापड़, कढ़ी, चावल, पेठा, नाना प्रकार की सब्जी, आइसक्रीम, फल, मथुरा के पेड़े , टोस्ट, फैन, डबलरोटी आदि दिये जा रहे हैं । भंडारों में एक से दो दर्जन या उससे अधिक लोग परिक्रमार्थियों की खुशामद कर उन्हें खाद्य पदार्थ दे रहे है। चाय तो अधिकांश भंडारों में सुबह, शाम, रात में कई बार दी जा रही है। भंडारों की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इनके माध्यम से तीर्थयात्रियों को जो खाद्य सामग्री दी जा रही है उसका पहले भोग लगाया जाता है। ग्वालियर निवासी राकेश पाण्डे ने बताया कि वे गिर्राज जी में 18वां भंडारा लगाने आए हैं। उन्होंने बताया कि गिर्राज जी की कृपा से वे अब घट घट में भगवान देखते हैं और उसी भाव से सेवा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि भंडारे के माध्यम से लोगों की सेवा करने में आनन्द की अनुभूति होती है। कुछ इसी प्रकार के विचार मथुरा निवासी गिर्राज किशोर के हैं। एक दर्जन से अधिक भंडारे ऐसे हैं जिनके आयोजक अपना नाम तक नही बताते हैं । उनका कहना है कि वे ठाकुर सेवा कर रहे हैं और उनसे यही प्रार्थना करते हैं कि उनके मन में सेवा का ऐसा ही भाव बना रहे।दर्जनों लोग शीतल जल पिलाने की व्यवस्था अनवरत रूप से कर रहे हैं।
लगभग चार दशक पहले “वेदना निग्रह रस’’ के नाम से एक दवा आती थी जिसमें दो दर्जन से अधिक रोगों के इलाज का दावा किया जाता था। मुड़िया पूनो मेला भी कुछ ऐसी ही कहानी कह रहा है। वहां किसी स्टाल पर हर माल दस रूपए में बिक रहा है तो कहीं आवाज लगाकर 100 रूपए में तीन खिलौने बिक रहे हैं। कहीं दस रूपए में ठाकुर की पोशाक और मुकुट बिक रहा है तो कहीं चूहे मारने की दवा भी मिल रही है। कहीं जोड़ों के दर्द को दूर करने का बाम मिल रहा है तो कहीं नशा मुक्ति की भी दवा मिल रही है। महिलाओं के लिए कहीं फैंसी कड़े मिल रहे हैं तो पानी से बचत के लिए दस रूपए में प्लास्टिक की बरसाती मिल रही है। गोलगप्पे और चाउमीन खानेवालों की लाइन लगी है तो पहलवान प्रकार के लोग कुल्हड़ भरकर दूध पी रहे हैं। कहीं पर भोलेनाथ के प्रतीक के रूप में पांच या 6 खुर वाले बैल को सजाकर पैसा दान करने को कहा जा रहा है तो कहीं पर बन्दरों को केला या चना खिलाने के लिए बेंचा जा रहा है। जगह जगह पर परिक्रमा के दौरान आई थकान को दूर करने के लिए मशीनों से मसाज करने की व्यवस्था की गई है। तुलसी माला या रूद्राक्ष आदि की माला का भी व्यापार मेले में अच्छा चल रहा है तो चाबी के गुच्छे में नाम लिखनेवालेां के यहां भी भीड़ दिखाई पड़ती है।सपेरों का यदि सांप दिखाने का व्यवसाय चल रहा है तो गुटका बेंचनेवालों की संख्या में कमी नही है।
कुछ लोग ऐसे भी हैं जो भंडारों में खाना पसन्द नही करते हैं तथा ऐसे लोग चाय की दुकानों में चाय, शीतल पेय, पैक्ड फूड ले रहे हैं। स्थाई दुकानों में लस्सी पीने या पूड़ी ,कचैडी रबड़ी, नाना प्रकार की मिठाई , समोसा आदि खानेवालों की लाइन भी लगी है तो पेट का हाजमा सही करने के लिए बेल का शर्बत भी बिक रहा है।ठाकुर जी पर चढ़ाने के लिए मेले में सिन्थैटिक दूध धड़ल्ले से बिक रहा है तो कुछ दुकानों पर प्रसाद के पैकेट भी बिक रहे हैं। पान के शौकीन तरह तरह के पान खा रहे हैं किंतु सबसे अधिक मांग बनारसी मघई पान की है।मेले में मथुरा के पेड़े कम दाम पर बेचने का खेल भी चल रहा है । इन पेड़ों में चावल के आटा ने अधिकांश खेाये को चलन से बाहर कर दिया है।पानी पूड़ी खानेवालों की संख्या सबसे अधिक है।जेबकतरे भी मेले में लोगों के मोबाइल या अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर रहे हैं यह बात दीगर है कि पुलिस की जलालत से बचने के लिए लोग थानों में इनकी शिकायत नही कर रहे हैं।
मेले में यदि दुकानदारों में कम्पटीशन चल रहा है तो इस कम्पटीशन में मन्दिर भी पीछे नही है।गोवर्धन के प्रमुख मन्दिरों का ठेका लगभग सात करोड़ से अधिक है तो परिक्रमा मार्ग में पड़नेवाले छोटे मन्दिर ने लाउडस्पीकर लगा रखे हैं जिनके माध्यम से परिक्रमार्थियों को हिदायत दी जाती है कि इस मन्दिर की परिक्रमा या दर्शन किये बिना गिर्राज परिक्रमा अधूरी रह जाएगी । बड़े मन्दिरों में अखण्ड ज्योति जलाने का प्रलोभन देकर शुद्ध देशी घी के कनस्तर लेने या एवज में धनराशि लेने के लिए तीर्थयात्रियों को तैयार करने का खेल चल रहा है। इस मेले में गिर्राज जी सबको दे रहे हैं जहां स्थाई दुकानों में ऐसी बिक्री हो रही है कि दुकान फायदे का सौदा साबित हो रही है तो परिक्रमा करने वालें पुण्य कमा रहे हैं।कुल मिलाकार गोवर्धन का मुड़िया पूनो मेला अपनी अलग ही पटकथा लिख रहा है।