मथुरा। अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद ब्रज मथुरा इकाई की मासिक बैठक शनिवार को अध्यक्ष सूर्यवीर सिंह के कार्यालय पर आयोजित की गई जिसमें मुख्य अथिति के रूप में सुरेश प्रसाद शर्मा एडीजीसी मौजूद रहे । बैठक में अभी तक एक भी मासिक स्वाध्याय मंडल की बैठक का न होना अधिवक्ता परिषद में नए सदस्य का जोड़ने इकाई का विस्तार एवं समान विचारधारा के लोगों को इकाई से जोड़ कर संगठन को और अधिक मजबूत करने पर विशेष बल दिया गया।
बैठक में मुख्य अथिति सुरेश प्रसाद शर्मा ने बताया कि हमको संगठन को मजबूत बनाने के लिए नए सदस्यों के अलावा मातृशक्ति की संख्या को परिषद मे लाना और कार्यकारिणी द्वारा सदस्यता अभियान चलाने पर बल दिया गया । विजेंद्र वैदिक द्वारा बताया कि अंतिम आदमी तक न्याय कैसे पहुंचे और गरीब को कैसे न्याय मिले इसके वास्ते हमको दूर दूर के गांवो में जाकर न्याय दिलाने में मदद करनी होगी। इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ मिलकर भी काम किया जा सकता है। धीरेंद्र सारस्वत ने भी अपने विचार व्यक्त किए । बैठक में असित शंकर योगेश शर्मा सत्य स्वरूप सारस्वत चंद्रभान संजय सिंह भानु प्रकाश गौतम देवेन्द्र उपाध्याय देवेन्द्र कुमार सारस्वत श्रीमति बबिता सिंह श्रीमती मधु भार्गव सोनी वर्मा रमन गहराना नीरज कुमार योगेश जादौन नीरज चौहान नोएडा अरूण डागर मेरठ उपस्थित रहे। बैठक का संचालन महामंत्री निमेश कुमार गर्ग एडवोकेट द्वारा किया गया।