मथुरा। महानगर में आवारा मूक कुत्तों के इलाज तथा उत्पाती स्ट्रीट डॉग को पकड़ने के लिए मथुरा वृंदावन नगर निगम द्वारा वार्ड 33 सलेमपुर में एक केंद्र बनाया है जिसका उद्घाटन शुक्रवार को नगर निगम के मेयर विनोद अग्रवाल द्वारा किया गया। उद्घाटन के 24 घंटे के अंदर केंद्र की टीम महानगर की कई कॉलोनियों से लगभग दो दर्जन आवारा उत्पाती स्ट्रीट डॉग को पकड़ कर ले गई ।
वहीं आधा दर्जन बीमार कुत्तों को उपचार दे कर छोड़ दिया। महानगर में वर्तमान समय में स्ट्रीट डॉग की संख्या दिन व दिन बढ़ती जा रही है। बरसाती मौसम इनके प्रजनन काल का होने की वजह से यह हिंसक हो जाते हैं और वह इंसानों को काटने लगते हैं इसीलिए कुत्ते के द्वारा काटे जाने के बाद इंजेक्शन लगवाने वालों की अस्पताल में भीड़ लगी हुई है। इसे देखते हुए आवारा कुत्तों को पकड़ने व उनका इलाज करने के लिए नगर निगम ने सेंटर का निर्माण किया है। जहां पर सूचना देने पर वहां की टीम उक्त जगह पहुंचकर आवारा कुत्तों को पकड़ेगी तथा बीमार व घायल कुत्तों का उपचार करेगी। अगर स्वान की हालत ज्यादा खराब है तो यह टीम उसे वेटरनरी कॉलेज ले जाएगी जहां उसका उपचार किया जाएगा। टीम में एक पशु चिकित्सक सुपरवाइजर व एक डॉग पकड़ने वाला व्यक्ति होता है।
सेंटर उद्घाटन के वाद 24 घंटे के भीतर टीम ने सूचना मिलने पर हाईवे स्थित राधापुरम श्रीजी गार्डन इत्यादि कालौनी से दो दर्जन से अधिक आवारा कुत्तों को पकड़ ले गई। वहीं जनरल गंज स्थित शहीद भगत सिंह गली में एक दो महीने के पिल्ले का उपचार किया जो बीते 2 दिन से बीमार होने के कारण चलने फिरने में असमर्थ था तथा खाना खाना ना खाने के कारण कमजोर हो गया था। टीम ने जब उसको चेक किया तो उसे उस समय 107 बुखार था। टीम के सुपरवाइजर सुशील कुमार ने डॉक्टर के निर्देश पर उसे एंटीबायोटिक पेरासिटामोल के इंजेक्शन लगाकर उपचार दिया। टीम के इस कार्यशैली को देखकर क्षेत्रीय जनता ने खुशी का इजहार करते हुए नगर निगम प्रशासन व मेयर विनोद अग्रवाल का आभार जताया है।