वॉशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क खुलेआम एक-दूसरे को धमकियां दे रहे हैं।जिसके कारण पूरी दुनिया में बदनामी हो रही है। यह सब तब है जबकि कुछ दिन पहले तक दोनों के बीच जबर्दस्त दोस्ती थी। चुनाव के दौरान एलन मस्क ने ट्रंप का खूब समर्थन किया था। लेकिन अब दोनों राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों की तरह बर्ताव कर रहे हैं। इन सबके बीच रिपब्लिकन पार्टी के सांसद और नेता चाहते हैं कि दोनों के बीच सुलह हो जाए। इनका कहना है कि अगर यह झगड़ा लंबे समय तक जारी रहा तो फिर समस्याएं बढ़ सकती हैं। यह लोग ट्रंप और मस्क से तनाव कम करने का आग्रह कर रहे हैं। इनके मुताबिक दो शक्तिशाली व्यक्तियों के बीच दुश्मनी रिपब्लिकन के विशाल कर और सीमा व्यय कानून के लिए आगे का रास्ता जटिल बना सकता है।
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पूर्व समर्थक और सलाहकार एलन मस्क के रुख को लेकर गुरुवार को अपनी निराशा जाहिर की। दिग्गज कंपनी टेस्ला एवं सोशल मीडिया मंच एक्स के प्रमुख मस्क ने ट्रंप के हस्ताक्षर वाले एक विधेयक की आलोचना की है। मस्क ने सोशल मीडिया पर ट्रंप के बिग ब्यूटीफुल विधेयक की वजह से संघीय घाटा बढ़ने की आशंका जताई है। ट्रंप ने मस्क के इस आलोचनात्मक रुख पर कहा कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति मस्क को अब भी व्हाइट हाउस की याद सता रही है। उन्होंने मस्क को ट्रंप डिरेंजमेंट सिंड्रोम हो जाने का जिक्र भी किया। इस बयान के जरिए वह मस्क की मनोस्थिति पर सवाल उठा रहे थे।
ट्रंप ने व्हाइट हाउस स्थित अपने कार्यालय ओवल ऑफिस में संवाददाताओं की मौजूदगी में मस्क के साथ अपने मतभेद पर चर्चा की। इस घटनाक्रम से ट्रंप और मस्क के बीच संबंधों में खटास बढ़ने का अंदेशा है। कुछ दिन पहले तक ट्रंप के प्रबल समर्थक और उनके प्रशासन में सलाहकार रह चुके मस्क अब सार्वजनिक रूप से उनकी नीतियों पर सवाल उठा रहे हैं। मस्क को ट्रंप ने अपने दूसरे राष्ट्रपति कार्यकाल में सरकारी खर्चों में कटौती के लिए गठित विभाग में नियुक्त किया था। लेकिन मस्क ने अपने कदमों को लेकर विवाद बढ़ने के बाद हाल ही में पद छोड़ दिया। वॉशिंगटन राज्य के रिपब्लिकन प्रतिनिधि डैन न्यूहाउस ने कहाकि मुझे उम्मीद है कि यह (संघर्ष) हमें उस काम को पूरा करने से विचलित नहीं करेगा जो हमें करना है। टेक्सास के रिपब्लिकन सीनेटर टेड क्रूज भी इसी तरह आशावादी थे। उन्होंने बृहस्पतिवार रात फॉक्स न्यूज के होस्ट सीन हैनिटी से कहाकि मुझे उम्मीद है कि वे दोनों फिर से साथ आ जाएंगे। तभी हम अमेरिका के लिए कुछ अच्छा कर पाएंगे। अगर दोनों लड़ते रहे तो इसका परिणाम बिल्कुल भी ठीक नहीं होगा।