अलीगढ़। नगर निगम का टैक्स ना चुकाने वाले लोगों की बड़ी आफत आ गई है। नगर आयुक्त के आदेश पर बकाया कर न चुकाने पर आधा दर्जन दुकानों को तालाबंदी कर सील कर दिया गया है जिससे छोटे- बड़े बकायेदारों में हड़कंप मच गया है। ज्ञात रहे कि यूपी में अरबों रुपए का नगर निगम नगर पालिका नगर पंचायतों का आवासीय व्यवसायिक कर लोगों पर काफी समय से बकाया चला आ रहा है। प्राधिकृत अधिकारी की ढिलाई के चलते कर्मचारी भी शिथिलता बरतते थे जिसके कारण नगर निगम नगर पालिका में काफी संख्या में लोग कर जमा नहीं करते हैं। अलीगढ़ में युवा आईएएस अधिकारी नगर आयुक्त प्रेम रंजन की सख्त कार्रवाई से बकायेदारों के पैरों तले जमीन खिसकने लगी है।
बुधवार प्रातः नगर निगम की टीम ने मुख्य कर अधिकारी विनय कुमार राय के नेतृत्व में कर अधीक्षक राजेश जैन राजस्व निरीक्षक आलोक वर्मा प्रवीण सिंह कर संग्रहक शान मोहम्मद ने मोहल्ला गर्ल्स स्कूल रोड निवासी सऊद अली खान पर बकाया चल रहे कर के 3,35,802 रुपए जमा न करने पर उनकी 6 दुकानों को ताला लगाते हुए सील कर दिया। नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने स्पष्ट किया है कि निगम का बकाया टैक्स शीघ्र जमा न करने पर तालाबंदी कार्रवाई को व्यापक स्तर अमल में लाया जाएगा।