कन्यादान के साथ शादी की रस्मे की गयी अदा
अनोखी शादी को देखने के लिए लोगो का हुजूम उमड़ा
(राजपथ मथुरा व्यूरो/मनोज वार्ष्णेय )
राया । राया क्षेत्र के गांव थना अमरसिंह में आज गाय और बछड़े का विवाह का आयोजन हुआ। इस अनोखी शादी को देखने के लिए लोगो की भीड़ सड़क पर एकत्रित हो गयी। किला वेसवा (अलीगढ़) निवासी उदयभान सिंह बछड़े की बारात लेकर कस्वा राया के गांव थना अमरसिंह पहुचे जहा गाय और बछड़ा का विवाह धूमधाम के साथ सम्पन हुआ, बारात आज दोपहर मांट रोड नीमगांव तिराहे से चढ़कर बेंड बाजे के साथ बछड़े को दूल्हे राजा बनाकर घोड़ा बग्गी पर बैठकर डीजे आतिशबाजी कर गाजे बाजे के साथ धूमधाम से गांव थना में अमरसिंह बच्चू सिंह फौजी के घर पहुची।
इस दौरान बारात में जमकर लोगो ने डांस किया इस अनोखी शादी को देखने के लिए लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा। गांव में गाय और बछड़े की शादी की सभी रस्मे करायी गयी। इस दौरान ग्रामीण महिलाओं ने काफी संख्या में बढ़ चढ़कर कन्यादान में एक वाशिंग मशीन ग्यारह गाय बर्तन कपड़े दान में देकर पुण्य लाभ कमाया। इस अबसर पर रवि माहुर गदर सिंह लालसिंह सत्यवीर सिंह अर्जुन सिंह आदि ग्रामीण मौजूद रहे।