वृंदावन। यूपी में लोकसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करने वाली समाजवादी पार्टी के नेताओं का दर्शन लाभ प्राप्त करने के लिए वृंदावन आने का सिलसिला बना हुआ है। पार्टी मुखिया अखिलेश यादव की फैमली के पश्चात पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और नवनिर्वाचित सांसद फतेहपुर नरेश उत्तम पटेल वृन्दावन आए। उन्होंने ठाकुर बांके बिहारी जी के दर्शन करते हुए अपनी जीत के प्रति आभार व्यक्त किया।
समाजवादी पार्टी युवजन सभा के महानगर अध्यक्ष अंकित वार्ष्णेय और प्रदेश सदस्य अशोक कुमार ने नवनिर्वाचित सांसद नरेश उत्तम पटेल का स्वागत करते हुए उनको शानदार जीत की बधाई दी। इस अवसर पर सांसद श्री उत्तम ने कहा की में ठाकुर बांके बिहारी जी के चरणों में आशीर्वाद प्राप्त करने आया हूं और प्रार्थना करता हूं कि ठाकुर बांके बिहारी जी 2027 में उत्तर प्रदेश में भी समाजवादी पार्टी की सरकार बनवाये।