मथुरा। 11 यू पी वाहिनी एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में 24 मई को जिला अस्पताल से आये विषय विशेषज्ञ डॉ. अखिलेश दीक्षित, डॉ. एस पी राठौर, डॉ. निश्चल दिवाकर ने एचआईवी, एड्स एवं टीबी जैसी घातक बीमारियों के बारे मे कैडेटों को जागरूक किया।
आर्मी एरिया के कैप्टन मनोज पाण्डेय, पी वी सी कॉम्प्लेक्स (मथुरा) में कैंप कमांडेंट कर्नल रजत पाण्डेय के निर्देशन में चल रहे प्रशिक्षण शिविर में डॉ एस पी राठौर ने बताया कि टीबी रोग विश्व स्तर पर बड़ी संख्या में जान लेने वाली शीर्ष बीमारियों में से एक है। यह एक संक्रमित वायु जनित रोग है जो फेफड़ों को प्रभावित करती है। इन्होंने टीबी रोग के मुख्य लक्षण बताएं- दीर्घकालीन खासी, भूख की कमी, वजन घटना, थकान, सांस फूलना इत्यादि। डॉ अखिलेश दीक्षित ने कैडेटों को एचआईवी और एड्स रोग के बीच में संबंध बताया। उन्होंने बताया कि एचआईवी संक्रमण वाले किसी व्यक्ति में एचआईवी संक्रमण के बिना किसी व्यक्ति की तुलना में उसके जीवन काल के दौरान क्षय रोग विकसित होने की अधिक संभावना होती है। डॉ निश्चल दिवाकर ने कैडेटों से अपील कि की वह भी अपने स्तर से समाज के लोगों को इन बीमारियों के प्रति जागरूक करे। कैंप कमांडेंट कर्नल रजत पाण्डेय ने अतिथियों की प्रशंसा ।
मीडिया प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ. कपिल कौशिक ने संगोष्ठी में आए हुए विशेषज्ञों का धन्यवाद ज्ञापन किया। डिप्टी कैंप कमांडेट लेफ्टिनेंट कर्नल एस.एस.नेगी कैंप एडजूटेंट एवं ट्रेनिंग ऑफिसर कैप्टन अतुल शर्मा मीडिया प्रभारी लेफ्टिनेंट अभिषेक सोलंकी क्वार्टर मास्टर लेफ्टिनेंट विष्णु सिंह लेफ्टिनेंट हरिओम सिकरवार सूबेदार मेजर पुष्पेंद्र सिंह सूबेदार रोहित रायका सीएचएम संदीप सिंह हवलदार लखविंदर सिंह हवलदार सुखविंदर सिंह जी.सी.आई. गायत्री सोरौत नंदिनी सुगंध गिरधारी लाल वर्मा श्रीमती पूनम शर्मा चंद्र प्रकाश आदेश शर्मा रजनीश प्रसाद कनौजिया इत्यादि उपस्थित रहे।