लखनऊ । उत्तर प्रदेश के महुआ में बैठक मुद्रा में देश की सबसे ऊंची गुरु गोरखनाथ की मेटल से निर्मित 80 फुट ऊंची मूर्ति लगाई जायेगी। विश्व विख्यात मूर्तिकार राजकुमार पंडित राजस्थान की राजधानी जयपुर में इसका निर्माण कर रहे हैं। श्री राजकुमार पंडित ने बताया कि मेटल से निर्मित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 25 फुट ऊंची प्रतिमा लखनऊ के लोकभवन में लगाने के बाद अब उन्हें उत्तरप्रदेश सरकार से एक और बड़ा ऑर्डर मिला है और अब वह महुआ में एक पहाड़ी की सबसे ऊंची चोटी पर गुरू गोरखनाथ की बैठक मुद्रा की मूर्ति लगाएंगे।
उन्होंने बताया कि करीब 12 करोड़ रुपए की लागत से गुरु गोरखनाथ की बनने वाली इस मूर्ति का निर्माण कॉपर, लैड, जिंक एवं टिन के मिश्रण से किया जा रहा है। इसका वजन लगभग 70 टन होगा। उन्होंने बताया कि आकेड़ा डूंगर, जयपुर में स्थित उनकी वर्क्स फॉर आर्टिस्ट फाउंडरी में इस मूर्ति का निर्माण शुरु कर दिया गया है और करीब चार महीने में मूर्ति बनकर तैयार हो जायेगी। उन्होंने बताया कि तपस्या मुद्रा में बैठे गुरु गोरखनाथ और उनके आसपास बैठी गौमाता की मूर्तियां तैयार की जा रही है।
उन्होंने बताया कि मूर्ति के निर्माण में करीब 85 प्रतिशत कॉपर का इस्तेमाल होगा। इस कार्य के लिए 40 लोगों की टीम मूर्तिकार गणेश के दिशा-निर्देशन में दिन-रात काम कर रही है। श्री राजकुमार पंडित ने बताया कि गुरू गोरखनाथ की बैठक मुद्रा में देश की सबसे ऊंची मूर्ति होगी। यह कार्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की देखरेख में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जितना चुनौतीपूर्ण कार्य इस मूर्ति के निर्माण का है उससे कहीं ज्यादा चुनौतीपूर्ण उसे पहाड़ी पर स्थापित करना होगा क्योंकि जिस लोकेशन पर मूर्ति लगाई जानी है वहां पैदल जाने का रास्ता भी नहीं है। उत्तर प्रदेश सरकार मूर्ति के फाउंडेशन को लेकर योजना बना रही है।
वर्क्स फॉर आर्टिस्ट फाउंडरी में बनाई जा रही गुरू गोरखनाथ की मूर्ति के अलावा उतरप्रदेश के कई अन्य शहरों के लिए भी यहां मूर्तियों का निर्माण किया जा रहा है। फांउडरी की प्रोपराइटर अंजली देवी पंडित ने बताया कि अगले तीन महीने में उत्त्तर प्रदेश के कानपुर जिले में घोड़े पर सवार रानी लक्ष्मीबाई, फतेहपुर सिकरी में महाराजा सूरजमल एवं चित्रकूट जिले में रामायण लिखते हुए गोस्वामी तुलसीदास की प्रत्येक साढ़े 12 फुट की मूर्तियां लगाई जा जाएंगी। इन तीनों मूर्तियों के निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है।
उन्होंने बताया कि हाल में उतराखंड के जागेश्वर धाम में विशाल घंटी लगाई है। उन्होंने बताया कि चार मूर्तिकारों की टीम ने करीब ढाई फुट ऊंची एवं 130 किलो वजनी इस सिंगल पीस घंटी का निर्माण दो महीनों में पूरा किया। इसके अलावा वर्क्स फॉर आर्टिस्ट फाउंडरी में 15 देशों के लिए मूर्तियां तैयार की जा रही हैं। उल्लेखनीय है कि श्री राजकुमार पंडित राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, वसुंधराराजे सिंधिया, राज्यपाल कलराज मिश्र सहित अनेक विभागों एवं संस्थाओं से सम्मानित हो चुके है।