राया ( राजपथ मथुरा व्यूरो/ मनोज वार्ष्णेय ) नगर पंचायत राया में ठेके पर तैनात करीब 50 सफाई कर्मचारियों ने आज गुरुवार को हड़ताल कर दी। जिसके चलते कस्वे में सफाई व्यबस्था चरमरा गयी । उनका आरोप है कि नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी ने उन पर अभद्रभाषा का प्रयोग किया है। जिसको लेकर बुधवार की सायं सफाई कर्मचारी वाल्मीकि बगीची पर एकत्रित हो गए और गुरुवार से हड़ताल शुरू करने का एलान कर दिया । हड़ताल के चलते कस्वे में सफाई कार्य नही हो सका। हड़ताल में विशाल सूरज राहुल प्रमोद कृष्णकांत धीरज प्रवेश भरत शौरभ चन्दन विकास छोटू नरेंद्र सुरेश राजकुमार बंटी दीपक अरुण रिक्की सुमित सोनू दाऊजी राहुल पुष्पेंद्र आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
मुझ पर लगाये आरोप निराधार: सन्दीप सिंह
राया। हड़ताल के दौरान सफाई कर्मचारियों पर ईओ द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करने के आरोप को अधिशाषी अधिकारी ने झूठा औऱ निराधार बताया है। अधिशाषी अधिकारी सन्दीप सिंह ने बताया कि कर्मचारियों की सिर्फ वेतन दिलवाने की मांग थी जो बुधवार को उनके खाते में डाल दी गयी थी। मुझ पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप झूठा व निराधार है।