दिनेश सिंह तरकर
मथुरा। थाना रिफाइनरी पुलिस द्वारा ज्वैलर्स की दुकानों में धोखाधड़ी कर चोरी करने वाली चार महिलाओं को एएसपी (थाना रिफाइनरी प्रभारी) ट्विंकल जैन ने टीम के साथ सवा लाख के जेवरातों और तीन हजार दो सौ रूपए की नगदी सहित गिरफ्तार किया है। एएसपी ट्विंकल जैन ने बताया कि बरारी कस्बे में हुई स्वर्णकार की दुकान से चोरी के मामले में अपराध पंजीकृत हुआ था। जिसके खुलासे के लिए पुलिस टीम गठित की गई थी।
पुलिस टीम द्वारा टाउनशिप स्थित काशीराम कट के पास से मुखबिर की सूचना पर चार महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। चारों महिलाओं के पास से 17 जोड़ी पायल, 36 जोड़ी बिछुआ, 12 अंगूठी, 9 जोड़ी पायल, दो जोड़ी बिछुआ तार वाले, 6 जंजीर, पैरों के 5 कड़े और बच्चों के हाथ के 9 कड़े के साथ लगभग सवा लाख रुपए जेवरात व तीन हजार दो सौ रूपए की नगदी सहित चार महिलाएं गिरफ्तार की हैं। आपको बता दें कि यह महिलाएं अलग-अलग ज्वैलर्स की दुकानों पर जाकर धोखाधड़ी व चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करती थीं। धोखाधड़ी करने वाले महिलाओं के गिरोह का एएसपी (थाना रिफाइनरी प्रभारी) ट्विंकल जैन ने खुलासा कर जेल भेज दिया है।