मथुरा। कोमल पंखुड़ियाँ बेटी समृद्धि समिति एवं सरस्वती पुस्तकालय समिति सदर बाजार के संयुक्त तत्वावधान में पुस्तकालय-कक्ष में नयी शिक्षा नीति 2020 एक परिचय विषयक सँगोष्ठी का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता शिक्षाविद आचार्य डॉ. खेमचन्द यदुवंशी शास्त्री द्वारा की गई।
मुख्यवक्ता के रूप में पधारे बृजधाम सीनियर सेकेंडरी स्कूल टेकमैन सिटी एवं सारथी अकादमी बालाजीपुरम के कॉर्डिनेटर दलवीर सिंह ने शिक्षा नीति में 1968 से लेकर 1992 तक हुए सुधारों तथा नई शिक्षा नीति 2020 के बारे में लाभ व परिवर्तनों की जानकारी दी और बताया कि शिक्षा से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति को इसके बारे में पूर्ण जानकारी होना चाहिए तथा इसे राज्य सरकारों के भरोसे न छोड़ कर सम्पूर्ण भारत में तुरन्त लागू किया जाना चाहिए।
संस्था के सचिव व बाल साहित्यकार प्रभाकांत सक्सेना व शिव प्रताप सिंह चौहान ने सभी का स्वागत-सत्कार किया।
सदर बाजार क्षेत्र के स्कूलों के प्रधानाध्यापक/ प्रधानाध्यापिकाओं के साथ साथ बड़ी संख्या में शिक्षक व शिक्षार्थियों ने भाग लिया जिनमें ममता खत्री, रमा शाक्या, रेनू सैनी, नीरु अग्रवाल, आशा पंकज गोला, लता मीना , रिया यादव, तान्या चौधरी, ज्योतिका यादव, सावित्री, दीप्ति शर्मा, मीनाक्षी सैनी, शिवानी कुशवाहा, अनिलांशी, दीपाली, अंश, सादात, शाहरुख खान आदि उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन दिव्या सक्सेना ने किया ।