राकेश पचौरी
महावन(मथुरा)। महावन तहसील के विकास खंड बलदेव की ग्राम पंचायत गढ़सौली में सोमवार की तेज अंधड़ बारिश के साथ कड़की आकाशीय बिजली ने एक ही पल में क्रिकेट खेलते युवक को अपना शिकार बना लिया जिसमें उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती शाम गांव गढ़सौली में कुछ युवक मैदान में क्रिकेट खेल रहे थे जिनमें 20 वर्षीय राकेश कुमार पुत्र हाकिम सिंह भी शामिल था अचानक आकाश में बादल उमड़ने लगे सभी युवक खेल मैदान से हटकर एक टीन शेड में बैठ गये जबकि राकेश कुछ दूर एक पेड़ के नीचे खड़ा हो गया कुछ देर बाद अचानक बादल में तड़तड़ाहट होने लगी आकाश से बिजली राकेश के सिर पर गिरी वह तुरंत बेहोशी हालत में गिर पड़ा। टीन शेड में बैठे उसके दोस्त उसकी ओर दौड़े तब तक राकेश बुरी तरह झुलस गया। जानकारी मिलते ही ग्रामीण एवं परिजन युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे जहाँ डाक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया ।
महावन तहसीलदार सुशील कुमार गुप्ता ने बताया आकाशीय बिजली से हुई घटना की जानकारी मिली है नायब तहसीलदार एवं लेखपाल को मौके पर भेजा गया उनकी रिपोर्ट के आधार पर सरकार द्वारा आपदा से संबंधित मुआवजा देने की कार्यवाही की जायेगी।