सिटी मजिस्ट्रेट और एसपी सिटी ने पहुंच कर दिया सभी मांगे मानने का आश्वासन
व्यापारियों ने कहा कि मांग पूरी होने के बाद ही खोलेंगे प्रतिष्ठान
मथुरा। श्री कृष्ण जन्मस्थान मुख्य द्वार के सामने वाले मार्ग को लेकर व्यापारियों ने मंगलवार को अपने अपने प्रतिष्ठान बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रतिष्ठानों को बंद कर व्यापारी एक स्थानीय धर्मशाला में शांतिपूर्ण अनशन पर बैठ गए। व्यापारियों के समर्थन में पहुंचे भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकांत गर्ग ने कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस दौरान व्यापारियों और पुलिस प्रशासन के बीच कई बार नोक झोंक की स्थिति बनी। व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष रमेश चतुर्वेदी एवं नगर महामंत्री सुनील अग्रवाल ने कहा कि व्यापारियों ने हमेशा जन्मस्थान की सुरक्षा में सहयोग किया है इसके बावजूद सीओ सिटी के द्वारा अपने ऑफिस में बुलाकर व्यापारी नेता मुकेश अग्रवाल एवं अन्य व्यापारियों के साथ अभद्रता की गई एवं उल्टा लटकाने की धमकी दी गई। इसकी निंदा करते हुए ऐसे अक्षम अधिकारी पर कार्यवाही एवं जन्मस्थान मुख्य मार्ग को सुचारु करने की मांग सिटी मजिस्ट्रेट के सामने रखी।
कृष्णजन्म स्थान व्यवसाय समिति के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने बताया कि व्यापारियों की सभी मांगों पर सहमति जताते हुए बंद पड़े मार्ग को बुधवार सुबह से चालू करने का आश्वासन सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा दिया गया है। व्यापारियों के वाहन पास नवीनीकरण पर भी एसपी सिटी ने आश्वासन दिया है। इसके बाद व्यापारियों ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि बुधवार को मार्ग चालू होने के बाद ही वह अपने प्रतिष्ठान खोलेंगे।
मौके पर नगर उपाध्यक्ष गुरमुख दास रामचंद्र खत्री शशिभानु गर्ग मीनालाल अग्रवाल दिलीप पांडे राज नारायण गौड़ प्रेमशंकर अग्रवाल श्रीभगवान चतुर्वेदी, हेमेंद्र गर्ग नगेंद्र वर्मा हरीश अग्रवाल योगेश अग्रवाल रोहित चतुर्वेदी भीमसेन जैन डॉ आरके चतुर्वेदी बनवारी लाल जैन बृजेश शर्मा निखिल अग्रवाल ओम प्रजापति योगेश अग्रवाल ठाकुर गोला नीरज अग्रवाल बबलू शर्मा मुनि भारद्वाज पवन यादव रामश्याम अग्रवाल अंकुर गोयल राघवेंद्र चौधरी बॉबी यादव धर्मेंद्र चौहान मुनेन्द्र अग्रवाल कपिल भाटिया हरिदास देवनाथ सुरेश पांडे शुभम अग्रवाल आदि बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।