वृंदावन। श्रीधाम वृंदावन के एकमात्र पेट्रोल पंप पर कई दिनों से मिल रही घटतौली की सूचना के चलते मंगलवार की दोपहर बांट माप अधिकारियों के द्वारा छापा मारा गया जिस दौरान चोरी पाए जाने पर दो मशीन सील कर दी गयी।
बांट माप अधिकारी पवन यादव ने बताया कि कई दिनों से उनके पास इस पेट्रोल पंप के खिलाफ सूचना प्राप्त हो रही थी जिसके चलते आज इस पेट्रोल पंप पर छापा मारा गया है इसी क्रम में दो मशीनों में कम पेट्रोल मिलने के चलते उन को सील कर दिया गया है।
उन्होंने ग्राहकों से भी जागरूक होने के लिए कहा है कि आज के समय में मशीन सेंसर युक्त हो गई है इसीलिए मशीनों से गड़बड़ी होने की आशंका कम होती है जो भी गड़बड़ी होती है वह सेल्समैन की तरफ से की जाती है इसीलिए जब भी पेट्रोल डलवाए तो सावधानी बरते।