मथुरा। नगर निगम मथुरा-वृन्दावन में बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने, शत प्रतिशत डोर टू डोर कूडा कलैक्शन एवं यूजर चार्ज की वसूली की समीक्षा बैठक नगर आयुक्त शशांक चौधरी द्वारा मंगलवार को जनरल गंज स्थित नगर निगम मथुरा-वृन्दावन कार्यालय में ली गयी है। बैठक में अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार जोनल सेनेटरी ऑफीसर जितेन्द्र सिंह सफाई एवं खाद्य निरीक्षक तथा डोर टू डोर कूडा कलैक्शन कर रही संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में नगर आयुक्त ने कहा कि महानगर की आबादी के अनुरूप डोर टू डोर पूरा कलेक्शन और यूजर चार्ज संतोषजनक नहीं माना जा सकता। कूड़ा कलेक्शन करने वाली संस्था के पदाधिकारी को इस पर और प्रभावी तरीके से कार्य करना होगा।
बैठक में नगर आयुक्त द्वारा समस्त सफाई एवं खाद्य निरीक्षकों को वार्डों में समुचित सफाई व्यवस्था रखने के साथ-साथ डोर टू डोर कूडा कलैक्शन के अन्तर्गत यूजर चार्ज की वसूली किये तथा डोर टू डोर कूडा कलैक्शन एवं ट्रांसपोर्टेसन का कार्य कर रही संस्था के प्रतिनिधि को नगर निगम के सभी 70 वार्डों में शत-प्रतिशत कूडा कलैक्शन करने हेतु निर्देशित किया गया।