मथुरा। सोमवार को महानगर के सेठबाड़ा होली गेट पर गर्मी से राहत प्रदान करने के लिये मथुरा वृन्दावन नगर निगम महापौर विनोद अग्रवाल द्वारा समाजसेवी प्रमोद कसेरे के सौजन्य से लगवाई गयी शीतल प्याऊ का नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया।
इस मौके पर महापौर विनोद अग्रवाल ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए समाजसेवी प्रमोद कसेरे द्वारा अपने पिता स्व. बालमुकुंद कसेरे की स्मृति में शहर में 27 जगह प्याऊ लगाई गयी है जिसमें पानी की क्षमता 700 लीटर है।
इन प्याऊ से आम जनमानस को इस गर्मी में काफ़ी राहत मिलेगी और जैसी जरूरत महसूस होगी उस हिसाब से और भी व्यवस्था की जायेगी।
इस मौके पर अनिल गोयल, सतीश, संजय, प्रमोद गोयल, मीना लाल, मोहित गोयल, मोहनश्याम, मेघश्याम, संजय रजत, वीरू, ब्रजकिशोर, प्रभात, सुमन, कान्हा, मोनू, विकास, विष्णु, विनोद, पीयूष, रोहित, वीरेंद्र आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।