मथुरा। भारतीय किसान यूनियन भानू के कार्यकर्ता-पदाधिकारियो ने महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी की छोटी बहन समाज सेविका स्व. श्रीमती अनीता चतुर्वेदी की स्मृति में पंछियों की प्यास बुझाने के लिए जल पात्र टांगने का अभियान सोमवार को चौथे दिन भी चलाया। महानगर के ध्रुव घाट नगर निगम कार्यालय विकास बाजार कचहरी रोड शहीद-ए-आजम भगत सिंह पार्क डैंपियर नगर क्षेत्र में जल पत्र पेड़ आदि स्थानों पर टांगे गए।
महानगर में यहां भी पेड़ दिखते हैं वहां जल पात्र टांगे जाते हैं उन में प्रतिदिन पानी भरने का संकल्प लेते हैं। इस पुनीत कार्य में पवन चतुर्वेदी विजय सिंघल मुजाहिद कुरैशी व असलम कुरैशी उमाशंकर शर्मा उर्फ कल्लन पंडित शैलेंद्र मिश्रा पंडित सार्थक चतुर्वेदी आदि सहयोग कर रहे है।