गोवर्धन। नगर पंचायत गोवर्धन में कस्बा के सेवानिवृत शिक्षक, समाजसेवी डॉ. विनोद दीक्षित सचिव सार्वजनिक सेवा संस्थान को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।
नगर पंचायत गोवर्धन की अधिशाषी अधिकारी डॉ. कल्पना बाजपई ने डॉ. विनोद दीक्षित को ब्रांड एंबेसडर नियुक्ति पत्र देकर क्षेत्र में स्वच्छता के लिए स्थानीय लोगो को प्रेरित करने की जिम्मेवारी सौंपी है।
नगर पंचायत चेयरमैन प्रभा देवी शर्मा ने डॉ. दीक्षित को शुभकामना देते हुए बताया कि नगर विकास विभाग द्वारा नगरीय निकायों में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत एक एक ब्रांड एंबेसडर नियुक्ति करने के निर्देश दिए है। डॉ. दीक्षित विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत रहते योगदान देंगे।