मथुरा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने शनिवार को हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। इसमें जतीपुरा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा राशि ने इंटर और श्रीकृष्ण हायर सेकेंडरी स्कूल छाता के नीरज ने हाईस्कूल में जनपद टॉप किया है। राशि ने इंटर में 96.80 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए प्रदेश में छठवां स्थान भी प्राप्त किया है। हाईस्कूल में नीरज ने 95. 17 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत शनिवार दोपहर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटर का परीक्षा परिणाम घोषित किया। इसमें मथुरा जनपद में इंटर का परीक्षा परिणाम 81. 93 प्रतिशत एवं हाईस्कूल का 93. 43 प्रतिशत रहा है। उपरोक्त परिणाम के आधार पर मथुरा जनपद को प्रदेश में हाईस्कूल में 18वां और इंटर में 51वां स्थान प्राप्त हुआ है हालांकि इस बार मथुरा जनपद के 70,873 विद्यार्थी हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 62095 परीक्षार्थियों ने सफलता अर्जित की है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा जारी सूची के अनुसार इस बार हाईस्कूल में केआर गर्ल्स इंटर कालेज की छात्रा आर्या सहगल ने 95 प्रतिशत अंक, एसजेवीएसएसएम जतीपुरा के विनीत सिंह सागर ने 94. 67 प्रतिशत, श्री भगवान सिंह इंटर कॉलेज पचावर की श्रेयान्वी ने 94. 67 प्रतिशत, सीलचंद्र कैलाशी देवी बलदेव से आकाश तौमर 94. 67 प्रतिशत, किशोरी रमण अग्रवाल इंटर कॉलेज की ख्याति अग्रवाल 94. 33 प्रतिशत, श्रीमती प्रेमवती इंटर कॉलेज नगला माधो के जय नारायण 94. 33 प्रतिशत, श्रीबांकेबिहारी श्याम सुंदर इंटर कॉलेज दतिया की कीर्ति नेहरा 94. 33 प्रतिशत, पंडित देवदत्ता मेमोरियल इंटर कॉलेज गांगरौली की पिंकी 94. 17 प्रतिशत, श्रीरामजी लाल इंटर कॉलेज नौगांव दोलतपुर के रतन 94. 17 प्रतिशत, श्रीगोविंद सरस्वती इंटर कॉलेज बाकलपुर के वंश पचौरी 94. 17, श्री चमेलीदेवी खंडेलवाल इंटर कॉलेज की आयुषी गोयल 94 प्रतिशत अंकों के साथ जनपद की टॉपर सूची में स्थान बनाया है। इसी प्रकार इंटर में एसजेबीएसएसएम इंटर कॉलेज जतीपुरा की राशि ने 96. 80 प्रतिशत अंक, एमएनटी इंटर कॉलेज नौगांव की चंचल कुमारी 95. 40 प्रतिशत, किशोरी रमण इंटर कॉलेज के शिवा पटेल 95. 20 प्रतिशत, भगवान सिंह इंटर कॉलेज तालगढी के नरेंद्र 94. 80 प्रतिशत, श्रीमती नीला देवी इंटर कॉलेज मघाना बलदेेव की निधि 94. 60 प्रतिशत, श्रीमती प्रेमवती इंटर कॉलेज नगला महादेव के अंशु 94. 60 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए टॉपर बने हैं।