मथुरा । मंगलवार को लॉकडाउन के दौरान शहर में दुकान खोलने वाले लोगों की डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय ने जमकर क्लास लगाई और उनके चालान भी किए। पहले कोरोना काल में अपना दमखम दिखाने वाले डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय ने फिर से अपने रंग दिखाना शुरू कर दिए हैं। आज उन्होंने होली गेट कोतवाली रोड भरतपुर के डीग गेट तक खुली हुई दुकान वालों को जमकर हड़काया और उनकी दुकानें बंद कराई।
बाजारों में दुकानें खोलकर बैठे लोग डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय को दूर से ही देखकर पहचान गए और धड़ाधड़ दुकान बंद करने लगे। गोविंद गंज सब्जी मंडी के पास खड़े धकेल बालों और भीड़ को चौकी प्रभारी होली गेट भी सड़क से हटाते देखे गए।
शहर के प्रमुख चौराहों और सड़कों पर पुलिसकर्मियों ने आज काफी सख्ती दिखाई। डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय का कहना है कि सरकार द्वारा जारी कोविड-19 प्रोटोकाल के अंतर्गत आने वाली जरूरी सामानों की दुकान के अलावा कोई भी दुकान खुलनी नहीं चाहिए। सुबह 9:00 बजे से ही वह हाथों में डंडा वायरलेस सिर पर हेलमेट लगाकर सड़कों पर निकल आए।