मथुरा । इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रशासन ने मथुरा जनपद सहित समूचे यूपी में सैकड़ो न्यायिक अधिकारियों के तबादले किए हैं। मथुरा जनपद से अपर जिला जज, सिविल जज सीनियर डिवीजन, जूनियर डिवीजन स्तर के एक दर्जन अधिकारी इन तबादला लिस्ट में शामिल हैं।
सूत्रों के अनुसार मथुरा जनपद में तैनात अपर जिला जज क्रमश: हरेंद्र प्रसाद का मऊ कमलेश कुमार पाठक का कानपुर नगर संजय चौधरी का हरदोई नीरू शर्मा का बागपत अरविंद कुमार शुक्ला का अमरोहा संतोष कुमार तृतीय का सुल्तानपुर और श्रीमती ज्योति का हरदोई स्थानांतरण हुआ है। इन लोगों के स्थान पर संतोष कुमार त्रिपाठी मिर्जापुर से रामकिशोर पांडे मेरठ से विजय कुमार सिंह पीलीभीत से सुरेंद्र प्रसाद बलिया से अजय पाल सिंह द्वितीय मेरठ से बृजेश कुमार दितीय सिद्धार्थनगर से मथुरा स्थानांतरित हुए हैं।
मथुरा के सीनियर डिवीजन न्यायिक अधिकारी रुचि तिवारी बाराबंकी विकास चौधरी बुलंदशहर नीरज गौड़ लखीमपुर खीरी स्थानांतरित हुए हैं।
इनके स्थान पर लखीमपुर खीरी से छवि कुमारी रायबरेली से श्रीमती अनीता सिंह बहराइच से अनुपम दीक्षित लखीमपुर खीरी से नितिन कुमार और रायबरेली से सूर्यभान कुमार वर्मा मथुरा आ रहे हैं।
सिविल जज जूनियर डिवीजन सुश्री सोनम गौतम मथुरा से आजमगढ़ और वैभव चंद्र मथुरा से मुरादाबाद भेजे गए हैं । उनके स्थान पर पीलीभीत से निधि पांडे और रायबरेली से श्रीमती प्रियंका वर्मा द्वितीय मथुरा आ रही है।