हाइवे पर चारों तरफ फैला बस से उठने वाले धुंआ का गुबार
बच्चों के परिजनों ने लगाया स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप
विक्रम सैनी
मथुरा /चौमुहां। शनिवार की दोपहर हाइवे पर एक स्कूल की बस में अचानक धुंआ का गुबार उठने लगा। बस में सवार बच्चों में चीख पुकार मचने लगी। बच्चों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने किसी तरह सभी बच्चों को बस से उतारकर उनकी जान बचाई। ग्रामीणों की वजह से बड़ा हादसा होने से टाल गया।
चौमुहां हाइवे पर आम्रपाली हाउसिंग सोसायटी के सामने अकबरपुर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल की बस से अचानक धुंआ का गुबार उठने लगा। बस में सवार बच्चों में चीख पुकार मच गई। बच्चों की चीख पुकार और बस से उठते धुंआ को देखकर आस-पास के स्थानीय लोग दौड़कर मौके पर पहुचें और किसी तरह बच्चों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला। स्थानीय लोगों ने नजदीकी होटल ढाबों से पानी लाकर बस से उठ रहे धुंआ पर डालकर आग बुझाई। प्रत्यक्षदर्शी अमित सिंह ने बताया डीपीएस स्कूल की बस छुट्टी के बाद बच्चों को आम्रपाली हाउसिंग सोसायटी पर उतारने के लिए जैसे ही रुकी तो बस में अचानक भयानक धुंआ उठने लगा। बच्चे अपनी जान बचाने के लिए चीख पुकार करने लगे। बच्चों की चीख पुकार सुनकर वह अपने साथियों के साथ दौड़कर बस में चढ़े और किसी तरह बच्चों को बाहर निकाला। उन स्कूल के बच्चों में एक दिव्यांग बच्चा भी बस में सवार था उसे गोदी में उठाकर बस से बाहर निकाला गया। ललित सिंह ने बताया कि बस से इतना भयानक धुंआ उठ रहा था कि यदि बच्चों को बस से निकलने में थोड़ी देर और हो जाती तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। हाइवे को चारों तरफ से धुआं ने ढक दिया था। कई बच्चों के तो धुंआ अंदर जाने से परेशानी होने लगी थी।
अब सवाल उठता है की बस में आग कैसे और क्यों लगी ? किसी लापरवाही रही ? क्या विद्यालय की सभी बसों का फिटनेस सर्टिफिकेट है ? बच्चों के परिजनों का कहना था कि सुविधाओं के नाम पर स्कूल प्रबंधन उनसे मोटी रकम वसूलता है। आज यदि स्थानीय लोग मदद को न आते तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। चौमुहां समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिक्षक डॉक्टर संदीप चौधरी ने बताया कि बस में उनका बच्चा भी सवार था। उन्होंने सुबह ही बस के ड्राइवर से बस की फिटनेस सही न होने की बात कही थी लेकिन ड्राइवर उनकी बात को अनसुनी कर बस में बच्चे को बैठाकर ले गया। श्री चौधरी ने कहा कि वह इसकी शिकायत जिला विद्यालय निरीक्षक से कर पूरे मामले की जांच कराएंगे।