-कोरोना मरीजों को सेवा देने के लिए आगे आया आरीयाना वेलनेस एवं फ़ॉर्मसी सेंटर
-दुरुपयोग रोकने को कोविड हॉस्पिटल में सेंटर कर्मचारी स्वयं देकर आएंगे इंजेक्शन
मथुरा। जनपद वासियों के लिए कोरोना महामारी में एक राहत की खबर है। अब उनको चिकित्सक और प्रशासनिक अधिकारियों की सहमति पर रेमडेसिविर इंजेक्शन प्रिंट रेट पर उपलब्ध हो सकेगा। इसके लिए कोरोना मरीजों की सेवा देने को आरीयाना वेलनेस एवं फ़ॉर्मसी सेंटर आगे आया है। मरीजों का जीवन बचाने के लिए उपयोग में आने वाले रेमडेसिविर इंजेेक्शन निर्धारित दरों पर उपलब्ध होंगे।
आरीयाना वेलनेस एवं फ़ॉर्मसी सेंटर के मैनेजर दिलीप भारद्वाज ने बताया की 200 और इंजैक्शन आज कल में आ रहे है। हमारा प्रयास है कि इस इंजैक्शन के लिए ब्रजवासी परेशान न हो। उन्होंने मरीजों के तीमारदारों से अनुरोध किया है कि वह अपने सभी जरूरी कागजातों की फोटो स्टेट कॉपी अवश्य साथ में लाये ताकि हमारा रिकार्ड पूरा मेंटेन रह सके। इंजैक्शन की बिक्री की पूरी रिपोर्ट जिला प्रशासन को दी जा रही है।
श्री भारद्वाज के अनुसार एक बार में एक डोज़ दी जाएगी, अगली डोज़ लेने के लिए पहली डोज़ की खाली शीशी जमा करवाना अनिवार्य है नहीं तो अगली डोज़ नहीं दी जाएगी।
इंजैक्शन लेने के लिए ये कागजात चाहिए।
Documents Required:
1. Priscription
2. Covid Positive Report.
3. Hospital Admission Details.
4. Adhaar / PAN of patient
Print Rate : 3400
शहर के राधिका विहार स्थित इस सेंटर के संचालक आईएमए के पूर्व सचिव एवं वरिष्ठ फिजीशियन
डा. आशीष गोपाल हैं। इंजेक्शन प्राप्त करने के लिए कोविड हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के परिजन चिकित्सक का पर्चा परमशीन लाएंगे। इसके बाद सेंटर के कर्मचारी कोविड हॉस्पिटल में सप्लाई देंगे। उद्देश्य है कि इसका दुरूपयोग न हो। जरूरत मंद को इंजेक्शन लगें जिससे उनकी जान बच सके। इंजेक्शन प्रिंट रेट पर मिलेगा। डिलेवरी चार्ज अतिरिक्त लिए जाएंगे।
इसकी सूचना डीएम नवनीत चहल एवं एसएसपी डाक्टर गौरव ग्रोवर के साथ सीएमओ डाक्टर रचना गुप्ता, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. राजीव गुप्ता जिला सर्विलांस प्रभारी डा. मुनीष पौरूष आदि अधिकारियों को दी गई है। आईएमए के अध्यक्ष डॉ नगेंद्र गौड उपाध्यक्ष डॉ गौरव भारद्वाज सचिव अग्रवाल ने कहां इससे मरीजों को लाभ मिलेगा उन्हें ब्लैक में इंजेक्शन खरीदना नहीं पड़ेंगे परिजन भागा दौड़ी से बचेंगे और उन्हें आसानी से इंजेक्शन मिल सकेंगे।
अधिक जानकारी के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता है।
7253868000
Dilip Bharadwaj
Aariana wellness