–केएम मेडिकल कालेज के चेयरमैन चौधरी किशन सिंह वार्ड 20 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीते
-गांवों में विकास की अधिक आवश्यकता, मिली जिम्मेदारी तो करेंगे बखूबी निर्वहन
मथुरा। जिला पंचायत सदस्य का वार्ड नंबर 20 से चुनाव जीत चुके भाजपा समर्थित प्रत्याशी चौधरी किशन सिंह ने गांवों के विकास को अपनी पहली प्राथमिकता बताया है। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद का दावेदार कौन होगा यह संगठन और गिरिराज जी तय करेंगे।
जीत हासिल करने के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए चौधरी किशन सिंह ने बताया कि उन्हें बचपन से ही समाज सेवा करने का शौक रहा है। यही कारण है कि उन्होंने न केवल घर-घर तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाई बल्कि गांव-गांव शिक्षा की भी अलख जलाई। वह आगे भी उसी तरह की सेवा जारी देखेंगे जैसा कि अब तक का इतिहास रहा है। अब बारी समाज की सेवा करने की है जिसके लिए मतदाताओं और गिरिराज जी ने उन्हें यह मौका दिया है। कहा कि जिले के गांवों को विकास की अधिक आवश्यकता है। यहां ग्रामीणों के निकलने तक के लिए रास्ता नहीं है, जगह-जगह जलभराव है। मीठे पानी की समस्या भी विकराल है। सर्वप्रथम इन्हें ही दूर कराने का प्रयास किया जाएगा। कहां कि जिला पंचायत अध्यक्ष का दावेदार कौन होगा, यह संगठन व गिर्राज जी तय करेंगे। यदि संगठन ने भरोसा जताया और गिर्राज जी का आशीर्वाद मिला तो वह जरूर इस जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करेंगे और नए संगठन को साथ लेकर विकास का नया आयाम स्थापित करेंगे। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने फूलों की माला व पटुका पहनाकर तालियों की गड़गड़ाहट के मध्य उनका जोरदार स्वागत किया।
Wow, marvelous weblog format! How lengthy have you ever been blogging for?
you make running a blog look easy. The overall look of
your web site is fantastic, as well as the content! You can see similar here sklep online