मथुरा। लोकसभा चुनाव में भाजपा की रिकॉर्ड तोड़ जीत और पुन: 400 प्लस सीट की विजय की कामना के लिए देश के गृहमंत्री अमित शाह की धर्मपत्नी अपनी धार्मिक यात्रा पर मथुरा आई। उन्होंने यहां स्थानीय भाजपा नेताओं के साथ श्री कृष्ण जन्म स्थान, द्वारकाधीश मंदिर के साथ-साथ यमुना जी पर मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा अर्चना की।
अनौपचारिक बातचीत में गृहमंत्री अमित शाह की धर्मपत्नी श्रीमती सोनम शाह ने कहा कि विश्व में भारत का डंका बजाने के लिए एक बार फिर भाजपा की सरकार जरूरी है वह उसी कामना के साथ दर्शन करने के लिए मथुरा वृंदावन आई है।
इस दौरान उनके साथ विधायक श्रीकांत शर्मा पूर्व जिला महामंत्री वरिष्ठ भाजपा नेता योगेन्द्र चतुर्वेदी परषोत्तम चतुर्वेदी बालकृष्ण पाठक कपिल चतुर्वेदी होलीगेट मंडल अध्यक्ष यशराज चतुर्वेदी आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।