मथुरा। पुष्टिमार्ग संप्रदाय के मंदिर ठाकुर द्वारिकाधीश में बुधवार रंगभरनी एकादशी के दिन ठाकुर जी ने कुंज में विराजमान होकर भक्तों के साथ लाल पीले हरे बैंगनी गुलाल के साथ साथ टेशू के रंग के साथ खूब होली खेली। इस दौरान मंडी के मुखिया द्वारा सोने की पिचकारी से मंदिर में चहुँ और अमृत रूपी पीला गर्म गर्म टेशू का रंग श्रद्धालुओं पर उड़ेला जा रहा था जिस पर भी रंग की बौछार पड़ती उस महिला पुरुष भक्त की अंर्तरात्मा अपने को धन्य महसूस कर रही थी। इस व्यवस्था में भावनाओं के अनुसार कुंजन होरी रे श्याम पिया रसिया का भाव है।

मंदिर प्रांगण में प्रिया प्रीतम दोनों ने ही कुंज में विराजमान होकर होली खेली। इस अवसर पर ब्रज के सुप्रसिद्ध रसियाओं का गायन रसिया मंडल द्वारा किया गया और मुखिया सुधीर कुमार द्वारा सभी भक्तों के ऊपर पिचकारी से रंग और अबीर गुलाल से सभी को सराबोर किया और देश-विदेश से आए सभी तीर्थ यात्रियों ने इसका आनंद लिया। यह क्रम मंदिर में होली तक निरंतर जारी रहेगा। मंदिर में अपर भीड़ के कारण बाजार की मुख्य सड़क पर दर्शन के समय जाम की स्थिति बनी रही।
















Views Today : 7639