मथुरा । 21 मार्च को भगवान कन्हैया की कीड़ा स्थली गोकुल में छड़ी मार होली का आयोजन धूमधाम से मनाया जाएगा इसको लेकर नंद किला समिति की बैठक गोकुल नगर पंचायत के अध्यक्ष संजय दीक्षित की मौजूदगी में संपन्न हुई। छड़ी मार होली में आने वाले लाखों भक्तों की भीड़ को देखते हुए चर्चा हुई गोकुल के गोकुल बैराज गणेश मंदिर परशुराम चौक वासुदेव दरवाजा अष्ट सखी घाट पर वाहनों को रोकने के लिए बेरिकेटिंग की जाएगी। इस अवसर पर गोकुल के प्रमुख मार्गो को सजाया जाएगा भगवान कन्हैया का डोला पालकी में विराजमान होकर 11 बजे नंद बाबा मंदिर से फूलों की होली खेलते हुए निकाला जाएगा इसमें सभी गोपिया ग्वालिया और बृजवासी तीर्थ यात्री अपनी-अपनी वेशभूषा में फूलों की होली खेलते हुए चलेंगे।
ठाकुर जी के डोला का जगह बाजारों में पुष्प वर्षा व आरती की जाएगी उसके बाद होली चबूतरा मुरलीधर घाट पर 12 बजे छड़ी मार होली शुरू होगी इसमें सभी गोपी ग्वाल बृजवासी अपनी पारंपरिक वेशभूषा में छड़ी मार होली खेलेंगे उसके बाद रंगों की होली का आयोजन मुरलीधर घाट पर किया जाएगा इसमें 50 कुंतल को लाल और 50 कुंतल टेशू के फूलों का रंग बनाए जाएंगे। नगर पंचायत अध्यक्ष संजय दीक्षित ने जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि गोकुल में अगली साल लगभग 50000 से 1 लाख तक की भीड़ हुई थी उसको देखते हुए यहां सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम किए जाएं पुरुष व महिलाओं की संख्या ज्यादा रहती है उनकी सुरक्षा की जाए।
मंदिर प्रबंधक समिति के पुजारी छलिया द्वारा जानकारी दी गई के सभी मंदिर के सेवायत अपनी वेशभूषा में रहेंगे और जो भी होली चबूतरा पर सेवायत रहेंगे उनके सभी पहचान पत्र नंद बाबा मंदिर से जारी किए जाएंगे । बैठक में प्रबंधक गिरधारी भाटिया उमेश गौर अतुल तिवारी गौरव शर्मा राहुल शर्मा कलुआ इमली वाले हर्ष मुखिया पंकज शर्मा नरेश शर्मा भूतनी शर्मा योगेश गोस्वामी चिंटू पंडित आदि लोग मौजूद रहे।