नई दिल्ली। शुक्रवार को प्रधानमंत्री ने भारत मंडपम सभागार में नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड्स कार्यक्रम में कहा कि कंटेंट ऐसा होना चाहिए जो समाज में बदलाव लेकर आए और लोगों को प्रेरित करे। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने लाल किले से बेटियों के अपमान का विषय उठाया था। मैं कंटेंट क्रिएटर्स से पूछता हूं कि इस संदेश को समाज में कैसे पहुंचाया जाए। कार्यक्रम में एक समय ऐसा आया जब पीएम मोदी भावुक हो गए। दरअसल जब पीएम मोदी देश के कंटेंट क्रिएटर्स को अवार्ड देकर सम्मानित कर रहे थे तो इसी दौरान बेस्ट स्टोरीटेलर कैटेगरी में कीर्तिका गोविंदासामी को सम्मानित किया गया। उन्होंने पीएम के चरण स्पर्श करना चाहा तो पीएम उनके सामने नत मस्तक हो गए।
कार्यक्रम में अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि कंटेंट क्रिएटर्स ने भी सरकार को प्रेरित किया है और उन्होंने कुछ अलग सोचने की जो हिम्मत दिखाई है, उसके कारण पूरा देश इनकी तरफ आशा से देख रहा है। आपका कंटेंट भारत में काफी असर पैदा कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में कई हस्तियों को नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया। इसमें जया किशोरी मैथिली ठाकुर RJ रौनक के अलावा मृणाल डबास और कामिया जानी जैसी हस्तियां शामिल हैं। पीएम मोदी ने 23 हस्तियों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया इन पुरस्कारों के लिए करीब 1.5 लाख नॉमिनेशन मिले थे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे। इस दौरान एक क्रिएटर से बात करते हुए प्रधानमंत्री ने अपने जीवन का एक मजेदार किस्सा सुनाया। मोदी ने बताया कि जब उन्हें ट्रेन में सीट नहीं मिलती थी तो वो क्या करते थे। पीएम अरिदमन नाम के क्रिएटर को अवॉर्ड दे रहे थे। अरिदमन धर्म, संस्कृति और ज्योतिष से जुड़े विषयों पर वीडियो बनाते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा ज्योतिष ऐसी चीज है कि लोग तुरंत अपना हाथ दिखाते हैं। मैं अपने बचपन से जुड़ा एक अनुभव बताता हूं। मैं बहुत ट्रैवलिंग करता था। उस वक्त ट्रेन में रिजर्वेशन करते नहीं थे, बहुत भीड़ होती थी। मैं अनरिजर्व वाले डिब्बे में सफर करता था। जब सीट नहीं मिलती थी, तो मैं देखता था कि कोई मौका है। मैं किसी का हाथ पकड़ कर उसे ज्योतिषी की तरह देखना शुरू कर देता था। इसके बाद तुरंत लोग मुझे सीट दे देते थे।

कथावाचक जया किशोरी को बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज कैटेगरी और लोक गायिका मैथिली ठाकुर को कल्चरल एंबेसडर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इसके अलावा मृणाल डबास को जैविक खेती के साथ यूट्यूबर कामिया जानी को भी सम्मानित किया गया। कीर्तिका गोविंदसामी को बेस्ट स्टोरीटेलिंग के लिए अवॉर्ड मिला। इसके अलावा यू ट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया और RJ रौनक को भी सम्मानित किया गया।
सेलिब्रिटी क्रिएटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड अमन गुप्ता को दिया गया। बेस्ट नैनो क्रिएटर अवॉर्ड पीयूष पुरोहित को मिला। बेस्ट म्यूजिक क्रिएटर अवॉर्ड अरिदमन और बेस्ट क्रिएटर इन गेमिंग कैटेगरी अवॉर्ड निश्चय को अंकित को बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस क्रिएटर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। बेस्ट क्रिएटर इन एजुकेशन कैटेगरी अवॉर्ड नमन देखमुख और बेस्ट क्रिएटर इन फूड कैटेगरी अवॉर्ड कविता सिंह को दिया गया।
नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड 20 कैटेगरी में दिए गए। इसमें नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स बेस्ट स्टोरी राइटर, सेलिब्रिटी प्रोड्यूसर, सोशल चेंज बेस्ट क्रिएटर, ग्रीन चैंपियन अवॉर्ड, इंटरनेशनल प्रोड्यूसर, एग्रीकल्चर प्रोड्यूसर, ट्रैवल प्रोड्यूसर, कल्चरल एंबेसेडर, न्यू इंडिया चैंपियन, क्लीनलीनेस एंबेसेडर, बेस्ट क्रिएटर मेल-फीमेल, हेरिटेज फैशन आइकन, टेक क्रिएटर, एजुकेशन बेस्ट क्रिएटर, फूड कैटेगरी बेस्ट प्रोड्यूसर, गेमिंग कैटेगरी बेस्ट क्रिएटर, बेस्ट माइक्रो प्रोड्यूसर, बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस प्रोड्यूसर और बेस्ट नैनो प्रोड्यूसर कैटेगरी शामिल है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ प्रोग्राम के 110वें एपिसोड में नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि सरकार ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स के टैलेंट को सम्मानित करने के लिए नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड की शुरुआत की है।
मथुरा से इस कार्यक्रम में राजपथ पोर्टल न्यूज के प्रभारी आकाश नवरत्न और आकाशवाणी दूरदर्शन के संवाददाता मोहम्मद उमर कुरैशी ने भाग लिया।