,
मथुरा। शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर्व को लेकर नगर निगम प्रशासन ने मथुरा वृंदावन क्षेत्र के सभी शिव मंदिरों के आसपास विशेष साफ सफाई के इंतजामात किए हैं। नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने अधिकारियों को आदेश दिया है कि सफाई, विद्युत और पेयजल सप्लाई में किसी भी प्रकार की कोई बाधा नहीं आनी चाहिए।
इस संबंध में उन्होंने आयोजित एक बैठक में निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और सफाई निरीक्षकों को निर्देश दिए कि वह आज रात्रि को ही सभी मंदिरों के आसपास साफ सफाई और चूना छिड़काव की व्यवस्था कर दें ताकि प्रातः काल आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने जलकल विभाग को महानगर के प्रमुख मार्गो के पास टैंकर खड़े करने की भी निर्देश दिए हैं।
बैठक में अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सहायक नगर आयुक्त अनुज कौशिक अधिशासी अभियंता जल राम कैलाश क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी जितेंद्र सिंह एवं सभी सफाई निरीक्षक उपस्थित रहे।