मथुरा। औषधि विभाग की मंडलीय टीम ने कोसी में सात मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण कर पांच दवाओं के नमूने भरे। कार्रवाई से दवा विक्रेताओं में अफरा-तफरी मच गई। छापा मार कार्यवाही की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में मेडिकल स्टोर संचालक दुकान बंद कर कर भाग गए। कोसीकलां क्षेत्र अक्सर चर्चा में रहता है। नगर में बाहरी टीमें आकर भी छापमार कार्रवाई करती हैं। इसी क्रम में मंगलवार को सहायक आयुक्त औषधि आगरा मंडल अतुल उपाध्याय के निर्देशन में गठित टीम ने कोसीकलां में कई मेडिकल स्टोर चेक किए। आगरा के औषधि निरीक्षक कपिल शर्मा, फिरोजाबाद के देश बंधु विमल एवं मथुरा के औषधि निरीक्षक प्रेम पाठक ने विशाल मेडिकल स्टोर, लक्ष्य मेडिकोज, श्री बांके बिहारी, दीक्षित मेडिकल, कालरा मेडिकल स्टोर, बाला जी एवं गोयल फार्मेसी पर जांच पड़ताल की। पांच दवाओं के नमूने टीम द्वारा लिए गए। इन नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा।
मंडलीय टीम द्वारा अचानक की गई कार्रवाई से दवा बाजार में अफरा-तफरी का माहौल रहा। टीम के जाने के बाद बंद मेडिकल स्टोर खोले गए। औषधि निरीक्षक प्रेम पाठक के अनुसार सभी दवा विक्रेताओं से अपील की है कि वह नियम के अनुसार दवा की बिक्री का कारोबार करें।