मथुरा । महानगर के एक नामचीन अस्पताल में कवरेज के दौरान महिला पत्रकार के साथ की गई अभद्रता व कैमरा छीनने के प्रयास के मामले में पत्रकारों में रोष व्याप्त है इसको लेकर मंगलवार को पत्रकार जिलाधिकारी से मिले और अस्पताल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पत्रकारों का कहना था कि अगर कार्रवाई नहीं की गई तो इस मामले को मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे। जिलाधिकारी ने पत्रकारो को अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
जनपद का सिम्स हॉस्पिटल एक बार फिर से सुर्खियों में है इस बार यह हॉस्पिटल कवरेज करने गए पत्रकारों और अपने मरीज से मिलने के लिए पहुंचे तीमारदार के साथ अभद्रता और मारपीट का मामले में प्रकाश में आया है ।
जानकारी के अनुसार कुछ ग्रामीण अस्पताल में भर्ती अपने मरीज से मिलने के लिए आए थे इस दौरान आरोप है कि अस्पताल कर्मचारियों द्वारा ग्रामीणों के साथ फीस जमा करने को लेकर नोक झोक की गई इसके बाद कर्मचारी अभद्रता और मारपीट तक उतारू हो गए और उन्होंने मरीज के परिजनों के साथ मारपीट शुरू कर दी जैसे ही जानकारी पत्रकारों को लगी तो वह पूरे मामले का संज्ञान लेने और कवरेज करने के लिए अस्पताल पहुंचे। आरोप है कि इस दौरान अस्पताल कर्मियों द्वारा पत्रकारों के साथ गाली गलौज हाथापाईकी गयी। मामले में एक महिला पत्रकार को भी नहीं बख्शा उससे अभद्रता करने के साथ-साथ उसका कैमरा छीनने का प्रयास किया। जब पीड़ित पत्रकार शिकायती पत्र लेकर संबंधित थाने पहुंचे तो वहां पर उन्हें कोई संतोष जनक जवाब नहीं मिला। इसी संदर्भ में मंगलवार को पत्रकारों का एक दल डीएम कार्यालय पर पंहुचा। उन्होंने डी एम को पूरे वाकये की जानकारी देते हुए अस्पताल कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा ।