पूरे जिले में 16 गौ आश्रय स्थल दो माह के अन्दर अस्तित्व में लाये जायेंगे: मानवेन्द्र सिंह
जनपद में 1 लाख आयुष्मान कार्ड बने , लाभार्थियों को किया सम्मानित
नारी शक्ति संकुल स्तरीय समिति को 63 लाख रु. का दिया चैक
मुरादाबाद। गांधी जयंती के अवसर पर पंचायत भवन सभागार में मेरा माटी-मेरा देश कार्यक्रम प्रदेश के लोेेक निर्माण विभाग मंत्री जतिन प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जिसमें मंत्री द्वारा 16 गौ आश्रय स्थलों का शिलान्यास किया गया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री जतिन प्रसाद ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज हम उस क्षण में उपस्थित हैं जहां भारत विश्व पटल पर चमकता हुआ नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि गांधी जी एवं शास्त्री जी का जो उद्देश्य था वह आज दिख रहा है पूरे भारत का सीना आज गर्व से चौड़ा है। उन्होंने कहा कि लोगों को गांधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन के आदर्शो एवं विचारों से प्रेरणा लेनी चाहिए एवं उन पर अमल भी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा जो स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा वह भी एक बिन्दु है गांधी जी की विचार धारा का।
उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री की सोच एवं उनके उद्देश्य और उनकी मंशानुसार मुरादाबाद का एक-एक निवासी और प्रशासन सुनिश्चित करायेगा कि मुरादाबाद महानगर नम्बर 1 पर स्वच्छता में आयेगा। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश जल्द ही भारत में नम्बर 1 प्रदेश बनेगा। इस अवसर पर मंत्री जी ने कहा कि शास्त्री जी द्वारा जय जवान जय किसान नारा दिया था और उनके इस नारे ने भारत को इतना मजबूत बना दिया कि आज भारत का अनाज पूरे विश्व भर में जाता है।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि मुरादाबाद के प्रत्येक ब्लाक में दो गौवंश आश्रय स्थलों को बनाया जा रहा है इस प्रकार पूरे जिले में 16 गौ आश्रय स्थल दो माह के अन्दर अस्तित्व में लाये जायेंगे। इन गौ आश्रय स्थलों में लगभग 8 हजार गौवंश को संरक्षित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा लक्ष्य रहेगा कि नवम्बर माह के अन्त तक इन गौ आश्रय स्थलों का लोकापर्ण भी करा लिया जाये। जिलाधिकारी ने सभी से अपील करते हुए कहा गौवंश संरक्षित करने में अपना-अपना सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि जितने भी गौवंश आश्रय स्थल खोले जा रहे है उनमें से प्रत्येक गौआश्रय स्थल को 10 ग्राम पंचायत से जोडा जायेगा और यह 10 ग्राम पंचायतों, ग्राम प्रधानों का काम यह होगा कि माह में तीन बार गौ आश्रय स्थल में निरीक्षण करने जायेंगे। निरीक्षण उपरान्त अगर कोई अव्यवस्था मिलती है तो उसको गो आश्रय स्थल के नोडल आफिसर को सूचना देंगे जिससे व्यवस्था सुचारु रुप से चलती रहेगी। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में श्रेणी-5 एवं श्रेणी-6 की जो जमीन होगी उसमें चारे की व्यवस्था करवायी जाएगी।*
जिलाधिकारी ने बताया कि मुरादाबाद जनपद में दो दिन से स्वच्छता ही सेवा का कार्यक्रम चल रहा है, जिसमें प्रत्येक वार्ड में और प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्वच्छता का वृहद कार्यक्रम चल रहा है। आयुष्मान भवः कार्यक्रम चलाया गया है जिसमें अभियान चलाकर जनपद में लगभग 1 लाख आयुष्मान कार्ड बनाये गये हैं।
इस अवसर पर स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को मंत्री जी द्वारा शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत बबली कोषाध्यक्ष नारी शक्ति संकुल स्तरीय समिति को 63 लाख रु. की धनराशि का चैक, सुषमा यादव अध्यक्ष नई दिशा स्वयं सहायक समूह को तहसील सदर में प्रेरणा कैंटीन के उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रमाण पत्र मंत्री द्वारा दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कलावती पत्नी कुंवरपाल और रुखसाना पत्नी जाकिर को आवासों को चाबी वितरित की गयीं। एम.एस.एम.ई. योजना के अंतर्गत अवधेश सिंह सिंह ट्रेडर्स को 15 लाख का डेमों चैक एवं पिण्ड बलूची रेस्टोरेन्ट, फ्रेेंड एण्ड फ्रेण्डर्स एसोसिएट के प्रतिनिधि को 30 लाख का डेमों चैक दिया गया। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गतअब्दुल्ला हुसैन को 11 लाख का एवं आदेश को 3 लाख रु का डेमों चैक दिया गया। कृषि विभाग के अन्र्तगत हेमराज, रुपकिशोर, ठाकुरदास, रुपचन्द्र, हेमपाल को तोरिया मिनी किट का वितरण किया गया। आयुष्मान कार्ड योजना के अन्र्तगत संजीव, प्यारेलाल, छोटी, ललित एवं मो. सुलेमान को आयुष्मान कार्ड दिये गये।
कार्यक्रम में एम.एल.सी. डा. जयपाल सिंह व्यस्त, गोपाल अंजान, सतपाल सिंह सैनी, मेयर विनोद अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष, अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब चन्द्र, अपर जिलाधिकारी (सिटी) ज्योति सिंह, परियोजना निदेशक सतीश प्रसाद मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार दुबे, जिला विकास अधिकारी जी.बी. पाठक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहें।