मथुरा। जिले के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान श्री गिर्राज महाराज महाविद्यालय में महात्मा गॉधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री द्वारा प्रस्तावित नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत महाविद्यालय में नशा मुक्ति पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बल्देव क्षेत्र के विधायक पूरन प्रकाश एवं तरूण प्रकाश और प्रबन्धक आदित्य शुक्ला उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ चंद पक्तियों के साथ किया गया-
”नशा जो करता है इंशान , उसका न होता कभी भी कल्याण, नशे की लत जो जारी है ये सबसे बड़ी बीमारी है मेले लगते है शमशानों में आज उसकी तो कल अपनी बारी है।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मॉ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण करके किया गया। प्राध्यापक अनिल कौशिक, राजेश चाहर, प्रकाश चतुर्वेदी द्वारा अतिथियों को पटका पहना कर स्वागत किया गया। छात्र दीपक सिंह आजाद ने विषय को लेकर अपने विचार व्यक्त किये। संस्थान के प्रबन्धक आदित्य शुक्ला द्वारा अतिथियों का परिचय कराते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। मुख्य अतिथि पूरन प्रकाश द्वारा छात्रों को नशे से दूर रहनेे के लिये प्रेरित किया गया और कहा कि केवल अपने लक्ष्य को जिसके लिये आप आज यहॉ एकत्रित हुए है को शपथ लेकर अपने आप-पास समाज में नशा को दूर भगाने का संकल्प लेने के लिये अभिप्रेरित किया । विधायक ने समस्त शिक्षार्थियों एवं प्राध्यापकगणों को स्वयं नशा मुक्त रहने एवं समाज तथा राष्ट्र को नशा मुक्त रखने की शपथ दिलायी। कार्यक्रम का संचालन प्रो राखी सक्सेना द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में प्रो ममतेश दीक्षित बिन्दू सिंह मुस्कान राघव आरती शर्मा सत्यम दुबे धर्मेंद्र सिंह रंजीत कुमार दिलीप पार्वती संजय इला सैफ शिखा देवेन्द्र अरूण एवं ज्योतिपाल आदि उपस्थित रहे।