मथुरा। ब्रज में बढ़ रही तीर्थ यात्रियों की संख्या के दृष्टिगत मथुरा में रेलवे से बेहतर सुविधाओं की उम्मीद लगाए सांसद हेमा मालिनी की उम्मीदों पर पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों ने पानी फेर दिया है। मथुरा को अलीगढ़ से जोड़ने तथा आगरा फोर्ट पैसेंजर मे बोगी बढ़ाने सहित काठगोदाम के लिए ट्रेन संचालन से हाथ झाड़ लिए है ।
गत दिवस इज्जत नगर मंडल के सासदों की बैठक आयोजित की गई इसमें मथुरा सांसद हेमा मालिनी के प्रतिनिधि के रूप मे जनार्दन शर्मा ने भाग लिया। इस दौरान उन्होंने मथुरा मे तीर्थ यात्रियों के बेहतर् यातायात के दृष्टिगत काठगोदम से मथुरा आगरा के लिए नियमित रेल सेवा तथा कासगंज आगरा फोर्ट पेसेंजर में भीड़ के दबाव को कम करने के लिए बोगी बढ़ाने के सुझावों को खारिज कर दिया है। यही नहीं मथुरा को अलीगढ़ से मैंडू के रास्ते जोड़ने संबंधित प्रस्ताव पर किसी प्रकार के सर्वें की अनुमति से भी मना कर दिया। रेलवे कालोनी स्थित तालाब के सौंदर्यीकरण संबंधी उत्तर् प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद से किसी प्रकार का प्रस्ताव मिलने से भी मना किया है। इतना ही नहीं मथुरा छावनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक और दो पर शौचालयों की बदहाली पर पर्दा डालते हुए बेहतर सुविधा वाला करार दिया है।
पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों की भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा के प्रति इस रुख के बावजूद सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा ने छावनी रेलवे स्टेशन के विकास, खाली जमीन क सौंदर्यीकरण सहित कई अन्य प्रस्ताव रेल अधिकारियों को दिए हैँ।