मथुरा। जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत आज प्रदेश के ऊर्जा मंत्री के परिजन लिस्ट में नाम न होने पर वोट डालने से वंचित रह गए। सभी लोग मायूस होकर लौट आये। आम नागरिकों का कहना था कि जब वी आई पी के साथ ये हाल है तो अंदाज लग सकता है कि वोटर लिस्ट में कितनी गड़बड़ी हुई है।
गोवर्धन के गांठोली गांव में गुरुवार को पंचायत चुनाव चुनाव के लिए मतदान हो रहा था। इसी बीच एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मतदान केन्द्र पर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा सहित परिवार के छह सदस्यों का नाम वोटर लिस्ट से गायब मिले। वोटर लिस्ट में मंत्री के परिजनों के मतदाता सूची में नाम न होने पर प्रशासन में हडकंप मच गया। गांठोली के रहने वाले श्रीकांत शर्मा के परिजनों ने विपक्षियों द्वारा वोटर लिस्ट से नाम कटवाने का आरोप लगाया है। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के चचेरे भाई हीरालाल ने बताया कि विपक्षी पार्टियों ने वोटर लिस्ट से नाम कटवाए हैं। क्षेत्र से ऊर्जा मंत्री के बडे भतीजे हेमंत कुमार ने जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन किया है। परिजनों का कहना है कि परिवार से लगभग सात-आठ लोगों का नाम वोटर लिस्ट से काट दिये गये है। जिसमें सूर्यकांत शर्मा, मनीषा, निशांत, भगवान शर्मा की पत्नी आदि शामिल हैं।
Wow, fantastic blog layout! How long have you ever been blogging for?
you made running a blog glance easy. The whole glance of
your web site is great, let alone the content material! You can see similar here sklep internetowy
I pay a visit each day some web sites and information sites to read articles or reviews, but this website gives quality
based content. I saw similar here: E-commerce