मथुरा। देश के साथ- साथ मथुरा जनपद में ऑक्सीजन की भारी कमी को देखते हुए शासन-प्रशासन प्रयासरत है वही सांसद हेमा मालिनी के आग्रह पर केंट आरओ सिस्टम लिमिटेड के मालिक महेश गुप्ता ने मथुरा के लिए दो ऑक्सीजन इन्हेंसर की व्यवस्था की है । एक ऑक्सीजन इन्हेंसर की क्षमता 25 लीटर प्रति मिनट है और जो 10 व्यक्तियों के लिए 24 घंटे ऑक्सीजन प्रदान करते रहेंगे। 2 इन्हेंसर मशीन मिलने से 20 व्यक्तियों को 24 घंटे आक्सीजन मिलती रहेगी। एक मशीन की कीमत दो लाख रू बताई जाती है।
सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा के अनुसार दोनों ऑक्सीजन मशीन जिला अस्पताल और 100 सैया अस्पताल वृंदावन में लगाए जा रहे हैं। सांसद हेमामलिनी का कहना है कि वह ब्रजवासियों के दुःख से बहुत परेशान है। मथुरा के लोगों के स्वास्थ्य के लिए वह प्रयासरत है आजकल में और ऑक्सीजन इन्हेंसर की व्यवस्था जाएगी।