मथुरा। पूरे देश में योगीराज श्री कृष्ण की जन्मोत्सव बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया जा रहा खासकर उनकी जन्मभूमि मथुरा में योगी सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने बहुत शानदार तरीके से समूचे मथुरा वृंदावन को बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया गया।
इस दौरान बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा के लिए जगह-जगह लगाए जाने वाले भंडारों से सड़कों पर काफी गंदगी एकत्रित हो जाती थी जिसको लेकर नगर निगम के सफाई कर्मी 24 घंटे कार्य करते थे फिर भी कहीं न कहीं कुछ कमी दिखाई देती थी जिसको लेकर नगर निगम के आयुक्त अनुनय झा ने समाज सेवी संस्थाओं से आव्हान किया कि वह अपने स्तर से भी सफाई कार्य में कुछ सहयोग कर सके तो सराहनीय होगा। नगर आयुक्त के आवाह्न पर रोटरी क्लब ने जन्म भूमि के आसपास अपने वॉलिंटियर्स को सफाई कर में लगाया। उसके परिणाम काफी अच्छे दिखाई दिए।
नगर निगम के सहयोग के लिए अनेक सामाजिक संस्थाओं ने भंडारे लगाकर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा की। पग पग पर अच्छे और बड़े भंडारों का संचालन किया जा रहा था जिसे लेकर नगर निगम प्रशासन की चिंता थी की इससे सफाई व्यवस्था प्रभावित हो सकती है इसलिए नगर निगम का अन्य सारे मुद्दों के साथ-साथ सफाई व्यवस्था रखने पर भी विशेष ध्यान था। रोटरी क्लब मथुरा सेंट्रल ने यह लक्ष्य बनाया कि किसी एक निश्चित सड़क को हम एकदम स्वच्छ और साफ रखेंगे जिसके लिए नगर आयुक्त अनुनय झा से बात की गई उन्होंने गेट नंबर वन जन्मभूमि से मसानी तक लगने वाले भंडारो एवं सड़क को साफ रखने के लिए रोटरी क्लब मथुरा सेंट्रल को लक्ष्य दिया। रोटरी क्लब मथुरा सेंट्रल के इस प्रयास में रोटरी के अन्य क्लबों रोटरी क्लब मथुरा वेस्ट, रोटरी क्लब मथुरा जैस्मिन, रोटरी क्लब मथुरा रेशनल एवं रोटरी क्लब कोसीकला ने भी विशेष सहयोग किया क्लब ने लगभग 40 सफाई कर्मियों की दो टीम बनाई जिसने दो शिफ्ट में सफाई कार्य किया इनके साथ चार-चार घंटे की शिफ्ट में रोटरी के सभी सदस्य साथ थे एवं सफाई व्यवस्था को सुपरवाइज कर रहे थे इस अभियान का शुभारंभ नगर आयुक्त ने सुबह डीग गेट के पास से किया।
नगर आयुक्त ने अपने संबोधन में रोटरी क्लब को इस सहयोग के लिए धन्यवाद दिया साथ-साथ इस मुहिम के सहयोगी बने गिर्राज महाराज कॉलेज टेकमैन बिल्डवेल एवं स्काउट गाइड्स का भी आभार व्यक्त किया।
रोटरी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नीरव निमेष अग्रवाल ने सभी सदस्यों से इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा करते हुए प्रोजेक्ट मथुरा के विपुल, एवं प्रदीप अग्रवाल के विशेष सहयोग के लिए सराहना की। सचिव आशुतोष शुक्ला सभी टीमों का निर्देशन कर रहे थे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीबी कालरा, सोनल अग्रवाल, नरेश वर्मन विपुल सेठ विभोर तायल डॉ निर्विकल्प अग्रवाल रोहित कपूर जेके कटरा रो. महेश कालरा रो.लोकेश मदान रो. कोशल किशोर अदलखा रविंदर सिंह लाँबा गिर्राज महाराज कॉलेज के हरिओम दिनेश अभिषेक मुस्कान जाह्नवी नूतन रुचि निशा महावीर रॉकी आदि ने अभियान में मौजूद रहकर सहयोग किया।