मथुरा। यमुना एक्सप्रेस वे पर बीती 5 अप्रैल को बस हाईजैक कर लूटपाट करने वाले तीन शातिर बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा है । बदमाशों ने इसके अलावा 24 घंटा पहले बलदेव में हुई लूट की घटना का जुर्म भी कबूल किया है । पुलिस ने इनके कब्जे से नगदी आभूषण सहित अन्य सामान बरामद किया है। एसपी देहात श्री चंद्र बताया कि 5 अप्रैल की बीती रात को यमुना एक्सप्रेस वे पर सुरीर थाना क्षेत्र में बस को हाईजैक कर यात्रियों से लूट की घटना में शामिल शतिर बदमाश योगेश पुत्र वीरी सिंह नि. ग्राम ककरेठिया थाना राया दुष्यन्त उर्फ कान्हा पुत्र राजन सिंह नि. हवेली थाना राया गौरव पुत्र सुरेश यादव निवासी रूकमणी बिहार थाना वृन्दावन को थाना सुरीर क्षेत्र के हरनौल अन्डरपास से यमुना एक्सप्रेस-वे के माईल स्टोंन 91-92 के पास नोएडा से मथुरा की तरफ सर्विस रोड पर पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है जबकि इनके तीन साथी नीरज पुत्र शिवसिंह निवासी गढीरूपा थाना राया नरेश पुत्र सरवर निवासी गढी रूपा थाना राया भोलू पुत्र विजेन्द्र निवासी गढीरूपा थाना राया अँधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने मे कामयाब रहे। पुलिस ने कब्जे से लूट के 57,800/-रूपये दो मोटरसाईकिल एक्टिवा स्कूटी दो मोबाईल फोन तमंचा,चाकू बरामद किया है।