मथुरा । स्कूली छात्रा से मोबाइल फोन लूट कर और उसी मोबाइल से फोन कर कपड़ा व्यापारी के बेटे के अपहरण की धमकी देकर दो लाख की फिरौती मांगने वाले तीन शातिर बदमाशो को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि 6 अगस्त को एक स्कूल जा रही छात्रा से बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचा दिखा कर उसका मोबाईल फोन लूट कर फरार हो गए थे। पीड़ित छात्रा ने किसी तरह मोबाइल फोन लूट की घटना की सूचना पुलिस और परिजनों को दी। उन तीनो शातिर बदमाशो ने उसी लूटे मोबाइल फोन से रामा गारमेंट्स के मालिक से उसके पुत्र का अपरहण कर लेने की धमकी देते हुए दो लाख रुपए की फिरौती मांग डाली। इस बात को सुन कपड़ा व्यापारी घबड़ा गया है। आनन फानन में घटना की सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी। जब घटना की जानकारी एसएसपी को लगी तो उन्होंने घटना के अनावरण के लिए तत्काल कोतवाली पुलिस को निर्देश दिए। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से फिरौती मांगने वाले बदमाशो तक पहुंच गई। टीम में लगे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश चंद्र त्रिपाठी सर्विलांस प्रभारी सेल विकास शर्मा, बंगाली घाट चौकी प्रभारी नितिन त्यागी, होलिगेट चौकी प्रभारी सनोज कुमार, बाग बहादुर चौकी प्रभारी अमित कुमार ने बदमाशो को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया। टीम ने क्या डिग्री कॉलेज चौराहे से कैलाश नगर की तरफ जाने वाले मार्ग पर किसी वारदात का अंजाम देने के लिए खड़े पवन शर्मा पुत्र दीपक शर्मा निवासी ठेक नारनौल मंडी रामदास थाना गोविंद नगर, अमन पुत्र नासिर निवासी सैयद वाली गली भरतपुर गेट थाना कोतवाली चंद पुत्र इलियास निवासी जयसिंहपुरा खादर थाना गोविंद नगर को दबोच लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से छात्रा से लूटा हुआ वन प्लस मोबाइल फोन दो तमंचे एक चाकू एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। पकड़े गए बदमाशों ने अपने जुर्म को कबूल किया है।