मुरादाबाद । मुरादाबाद हवाई अड्डे से शनिवार को उड़ान सेवा शुरू हो गई। ये सेवा लखनऊ के लिए शुरू हुई है, जिससे शहर में हवाई सेवा का औपचारिक उद्घाटन हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पांच महीने पहले लोकार्पित किए गए इस हवाई अड्डे से यह पहली उड़ान थी। प्रदेश सरकार के दो मंत्रियों द्वारा हरी झंडी दिखाए जाने के बाद, मुरादाबाद से 19 यात्रियों को लेकर यह विमान लखनऊ के लिए रवाना हुआ।
इस अवसर पर मुरादाबाद हवाई अड्डे पर उत्सव जैसा माहौल था। जिला प्रशासन ने उद्घाटन समारोह की पूरी तैयारी कर रखी थी, जिसमें कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, राज्य मंत्री बलदेव ओलक, कमिश्नर अनंजय कुमार सिंह और जिलाधिकारी सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। हवाई सेवा के इस शुभारंभ ने मुरादाबाद के निवासियों में खुशी की लहर दौड़ा दी, खासकर उन लोगों में जो एक्सपोर्ट व्यवसाय से जुड़े हुए हैं।
हवाई सेवा की शुरुआत में आई देरी के कारण, हवाई अड्डे के संचालन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ा। फ्यूल पंप की अनुपलब्धता के कारण सेवा प्रदाता कंपनी फ्लाईबिग और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के बीच तालमेल की कमी रही। कई बार सेवाएं शुरू होने की घोषणा की गई, लेकिन यह संभव नहीं हो सका। अंततः भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की टीम ने हवाई अड्डे का निरीक्षण कर फ्यूल टैंकर खड़ा करने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी किया, जिसके बाद हवाई सेवा शुरू हो सकी।
कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने उद्घाटन के मौके पर कहा कि यह सेवा न केवल मुरादाबाद, बल्कि पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए लाभदायक साबित होगी। उन्होंने बताया कि निकट भविष्य में मुरादाबाद से बेंगलुरु, मुंबई और अन्य प्रमुख शहरों के लिए भी हवाई सेवाएं शुरू की जाएंगी। मंत्री ने योगी सरकार की प्राथमिकताओं की सराहना करते हुए कहा कि विकास और सुरक्षा के मामले में उत्तर प्रदेश में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। उन्होंने कहा, “पहले के मुख्यमंत्री कांवड़ियों पर लाठी चलवाते थे, जबकि भाजपा के मुख्यमंत्री पुष्प वर्षा करते हैं।”
मुरादाबाद हवाई सेवा के शुरू होने से न केवल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि यह शहर के पीतल उद्योग को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाने में मददगार साबित होगी।