मथुरा। नगर निगम के कूड़े का निस्तारण करने वाली दया चरन एण्ड कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर एन के सिंह ने बताया कि उनकी कम्पनी तय 2.60 लाख टन कूड़े में से 2 लाख टन कूड़े का निस्तारण कर चुकी हैं। एक वर्षीय इस कार्य में पहले दो मशीन फिर चार और इसके बाद 8 मशीनें लगाई गई। इसमें से निकलने वाली मिट्टी को नगर निगम ने विकास कार्य के तहत गड्डे भरने के काम में लिया तो वहीं आर डी एफ को सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री भेजा गया जबकि सी एन डी वाले ईंट पत्थर कंकड़ों को अलग-अलग रखा गया। मगर इस दौरान हमें प्रतिद्वंद्वी कंपनियों की शह पर असमाजिक तत्वों के द्वारा अनैतिक दबाव बनाया गया। वही समय से बिजली आपूर्ति का ना होना भी परेशानी का सबब बन गया है। श्री सिंह ने बताया कि हमने यह प्रोजेक्ट 12:30 करोड रुपए में प्राप्त किया था। हमें अभी मात्र डेढ़ करोड़ रूपए ही दिए गए हैं जबकि हम 9 करोड़ का काम पूरा कर चुके है। भुगतान के लिए नगर निगम में बिल भी लगा दिए हैं। शासन द्वारा रकम नहीं मिलने की बात कहकर अभी तक भुगतान नहीं किया गया है और ना ही कार्य करने समयावधि वाले प्रार्थना पत्र पर काम किया जा रहा है जिससे उन्हें आगे कार्य करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पत्रकार वार्ता के दौरान प्लांट सुपरवाइजर नारायण सिंह सुपरवाइजर पवन कुमार आदि उपस्थित थे।