प्रिंस कुलश्रेष्ठ
मथुरा । जनपद की बिगड़ती कानून व्यवस्था से खफा एसएसपी ने लापरवाह तीन चौकी प्रभारियों को लाइन हाजिर किया है। एक साथ तीन चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर होने से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने शुक्रवार देर शाम काम में लापरवाही बरतने और फरियादियों की फरियाद न सुना और पीड़ितों के साथ अभद्र व्यवहार की लगातार शिकायत मिलने पर लोकेंद्र सिंह चौकी प्रभारी राधापुरम स्टेट थाना हाईवे, कपिल नगर चौकी प्रभारी सतोहा थाना हाईवे, मनोज कुमार चौकी प्रभारी कस्बा राया को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। बताया जाता है कि गत दिनों मनोज कुमार चौकी प्रभारी कस्बा राया ने शराब के नशे मे फरियाद लेकर आए फरयादियो और पत्रकारों से अभद्र व्यवहार का मामला प्रकाश में आया था।
सूत्रों की अनुसार कप्तान के रडार पर अभी जिले के कई प्रभारी निरीक्षक, उप निरीक्षक और सिपाही है जिन पर कार्रवाई होना तय मानी जा रही है। जनपद की कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहनी निगाहें है। मुख्यमंत्री ने गत दिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी त्यौहारों को लेकर डीएम और एसएसपी को कानून और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे।