मथुरा, (राजपथ मथुरा ब्यूरो)। जनपद में विद्युत विभाग की ओर से उपभोक्ताओं और विभाग की सहूलियत के लिए स्मार्ट मीटर लगाए गए थे लेकिन जब से स्मार्ट मीटर लगे हैं तभी से उपभोक्ताओं को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं की मानें तो स्मार्ट मीटर तेज चलते हैं और उनमें रीडिंग भी अधिक बनती है। इसके चलते उपभोक्ताओं को अधिक बिल का भुगतान करना पड़ता है। वहीं विद्युत विभाग उपभोक्ताओं की समस्या को देखते हुए अब स्मार्ट मीटर को चेक कराने के लिए नॉन स्मार्ट मीटर पहले से कम कीमत में उपभोक्ताओं को उपलब्ध करा रहा है, जिसका सभी उपभोक्ता लाभ उठा सकते हैं।
एसडीओ कैंट अंशुल शर्मा ने बताया कि लोगों में यह भ्रान्ति है कि स्मार्ट मीटर तेज चलते हैं। कुछ जगह पर ऐसी समस्या आई थी, जिनका तत्काल समाधान किया गया था। अभी विभाग की ओर से चेक मीटर की फीस थी( इंक्लूडिंग जीएसटी) वह 531 रुपए थी, जिसे हम जमा कराते थे और उपभोक्ता के यहां चेक मीटर लगाते थे। अब विभाग ने स्मार्ट मीटर के लिए विशेष तौर पर इस फीस को घटाकर के 175 कुल फीस कर दी है। किसी भी उपभोक्ता को अगर यह संशय है कि उसका स्मार्ट मीटर तेज चल रहा है तो वह 175 निर्धारित जो फीस है वह शुल्क जमा करके अपने स्मार्ट मीटर को नॉन स्मार्ट मीटर से चेक करा सकता है। उपभोक्ता की संतुष्टि हमारे लिए सर्वोपरि है। एसडीओ अंशुल शर्मा ने कहा कि आपके माध्यम से सभी उपभोक्ताओं से अपील है किसी भी तरह की अफवाह ना फैलाएं। अगर उपभोक्ता को किसी भी तरह से अपने स्मार्ट मीटर पर संदेह है तो वह एक एप्लीकेशन देकर आवेदन करें और निर्धारित शुल्क जमा करा कर अपने मीटर को चेक कराएं।