मथुरा, (राजपथ मथुरा ब्यूरो)। राहत भरी खबर ये है कि कोरोना पॉजिटिव होने से मृतक व्यक्ति के अंतिम संस्कार पर होने वाला व्यय अब मथुरा में नगर निगम और श्मशान घाट संचालन समिति, समाज सेवी संस्थाओं द्वारा व्यय किये जाने पर सहमति बन गई है, अगले दो दिन में पुन: बैठक के पश्चात स्पष्ट होगा कि अंतिम संस्कार की व्यवस्था कैसे की जायेगी। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कहा है कि ब्रज वासियों को कोई दिक़्क़त का सामना नहीं करना पड़ेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को ऐलान किया था कि कोविड मृतक का अंतिम संस्कार सरकार द्वारा अपने व्यय पर कराया जायेगा जिसको लेकर सोमवार को हुई बैठक में मथुरा-वृंदावन के नगर आयुक्त अनुनय झा के आवास पर श्मशान घाट संचालन समिति के पदाधिकारी पूर्व पालिकाध्यक्ष वीरेन्द्र अग्रवाल मंत्री शशि भानु गर्ग, कोषाध्यक्ष सतीश चन्द्र गर्ग आदि शामिल हुए।
मुख्यमंत्री के आदेश के अनुपालन में हुई इस बैठक में नगर आयुक्त श्री झा ने कहा कि अब मथुरा में कोविड पीडि़त व्यक्ति की मृत्यु पर होने वाले अंतिम संस्कार की धनराशि स्वयंसेवी संस्थानों एवं नगर निगम के संसाधनों से दी जायेगी। कुछ समितियां भी व्यय करने का बीड़ा ले रही है। श्री वृंदावन मोक्षधाम संचालन समिति के नरेन्द्र अग्रवाल द्वारा अवगत कराया गया कि वृंदावन में अंतिम संस्कार प्रक्रिया समिति की ओर से पूर्ण नि:शुल्क कराई जा रही है।